आज ट्रायल: छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रैक पर १२१ किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Trial today: The train will run at a speed of 121 km on the Chhindwara-Itwari track
आज ट्रायल: छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रैक पर १२१ किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
छिंदवाड़ा आज ट्रायल: छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रैक पर १२१ किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन की स्पीड बढ़ाए जाने की तैयारी है। इसके लिए गुरुवार को छिंदवाड़ा से भंडारकुंड और भिमालगोंदी से इतवारी के बीच स्पेशल ट्रेन से ट्रायल होगा। जानकारी के अनुसार ओएमएस ट्रायल रन स्पेशल ट्रेन से होगा। इसमें गुरुवार सुबह ९ बजे इतवारी से भिमालगोंदी के बीच सुबह नौ बजे स्पेशल ट्रेन १२१ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके बाद भंडारकुंड से छिंदवाड़ा तक १२१ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएगी। गुरुवार को होने वाले स्पीड ट्रायल के बाद यदि सब कुछ ठीक रहता है तो इस ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाएगी।
फिलहाल इस गति से दौड़ रही
> छिंदवाड़ा से भंडारकुंड के बीच फिलहाल ८० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चल रही है। अब १२१ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके बाद भिमालगोंदी से इतवारी के बीच भी ८० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चल रही है।
> भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच पहाड़ी इलाका होने के कारण ६० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चल रही है। फिलहाल इसमें ट्रायल नहीं होगा।
यह मिलेगा फायदा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि स्पीड ट्रायल में सब कुछ ठीक रहता है तो वर्तमान में छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच तकरबन ४.३० घंटे का समय लगता है। १२१ किमी की रफ़्तार से ट्रेन चलती है तो तीन घंटे के आसपास यह सफर पूरा हो पाएगा।

Created On :   18 Aug 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story