स्कूल में आग, दो की मौत - दम घुटने से गई जान, डांस अकादमी किराए से दे रखा था कमरा

Tragic accident: fire in school, two died - died due to suffocation
स्कूल में आग, दो की मौत - दम घुटने से गई जान, डांस अकादमी किराए से दे रखा था कमरा
दर्दनाक हादसा स्कूल में आग, दो की मौत - दम घुटने से गई जान, डांस अकादमी किराए से दे रखा था कमरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इमामवाड़ा क्षेत्र के वकीलपेठ में आनंद पब्लिक स्कूल के ऊपरी मंजिल के कमरे में आग लग जाने से दो युवकों की दम घुटने से संदिग्ध मौत हो गई। मृतकों के नाम अमन मनोज तिवारी (18) आजाद वार्ड, सिवनी, मध्यप्रदेश और आकाश अनिल रजत (23) मठ मंदिर के पास जबलपुर रोड सिवनी निवासी है। आग कैसे लगी यह रहस्य बरकरार है। नाक में जहरीला धुआं घुसने के कारण दोनों दोस्तों की मौत हो जाने की बात प्राथमिक स्तर पर इमामवाड़ा पुलिस कर रही है।

प्रिंसिपल की सफाई : अमन तिवारी स्कूल के कमरे में रहता था और आकाश उसका दोस्त है। आकाश मानेवाड़ा में रहता था। अमन और आकाश की स्कूल के जिस कमरे में मौत हुई, उस स्कूल के प्रिंसिपल डी. पुनवटकर का कहना है कि उन्होंने यह कमरा डांस अकादमी के संचालक सूरज कडू और उपेक्षा लांडगे को दूसरे लॉकडाउन के समय किराए पर दे रखा था। यहां पर यह दोनों करीब 50-60 दिव्यांग बच्चों को डांसिंग सिखाते थे। डी. पुनवटकर की यह स्कूल वर्ष 2010 से संचालित हो रही है।

यह है मामला : वकीलपेठ में आनंद पब्लिक स्कूल है। यहां पर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। रविवार को दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की पहली मंजिल पर कमरा नंबर 2 में आग लग गई। कमरे में धुआं भर गया था। अमन तिवारी और उसका दोस्त अाकाश रजत की दम घुटने से मौत हो गई। कमरे में दोनों अर्धनग्न स्थिति में पाए गए थे। स्कूल के चौकीदार मनोज कुमार शाहू ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 10 बजे दो लोग उस कमरे में गए थे। दोनों लोग दोपहर में वापस लौटे, तब कमरा अंदर से बंद था और धुआं निकल रहा था। उन दोनों ने चौकीदार शाहू को आवाज दी। शाहू कमरे के पास गया, तो अंदर से धुआं उठ रहा था। उसने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी।जानकारी मिलने पर इमामवाड़ा पुलिस के वरिष्ठ थानेदार राजकमल वाघमारे सहयोगियों के साथ पहुंचे। बंद कमरे को खोला गया। अंदर अमन तिवारी और आकाश रजत का शव कोने में पड़ा हुआ था।

अलग-अलग कयास : पुलिस का अनुमान है कि आग लगने पर जब सोफा व अन्य सामान जल गया, तब दोनों दोस्तों ने अपने- आपको को बचाने का प्रयास किया होगा, लेकिन सोफा जलने पर निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर अाकाश की बहन मोना मालवीय अन्य रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। आग का कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

आकाश के माता-पिता की पहले हो चुकी है मौत : आकाश की बहन मोना ने बताया कि उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी, जब आकाश और वह छोटे थे। आकाश मानेवाड़ा में रहता था। रविवार को वह दोस्त अमन तिवारी से मिलने आनंद पब्लिक स्कूल में गया था। दरअसल, अमन एक कंपनी में और आकाश एक होटल में काम करता था। अमन तिवारी डांस अकादमी की संचालिका उपेक्षा के पति प्रभात के पास काम करता था। प्रभात का शहर में होर्डिंग का काम है। उपेक्षा के पति प्रभात के लिए काम करने वाले मजदूर स्कूल के कमरे में रहा करते थे, जिसमें अमन तिवारी भी शामिल हैं। घटना के समय अमन और आकाश ही उस कमरे में सोए हुए थे। आग लगने पर उन्हें काफी देर से पता चला होगा, जिससे उनकी मौत हो गई।

दूसरे लॉकडाउन के बाद दिया किराए पर कमरा : कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के बाद स्कूल प्रबंधन ने डांस प्रशिक्षक सूरज कडू और उपेक्षा लांडगे को किराए पर दे दिया था। स्कूल की पहली मंजिल पर दूसरे नंबर का कमरा उन्हें किराए पर दिया गया था। सूरज और उपेक्षा ने जब स्कूल के इस कमरे में डांस अकादमी शुरू की, तब उनके पास कई दिव्यांग बच्चे आने लगे थे। इन बच्चों के लिए हाल ही में रेशमबाग में कविवर्य सुरेश भट्टा सभागृह में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

 

Created On :   2 May 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story