कोरोना प्रभावित मरीजों के करीबियों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Three of the corona virus affected patients report positive
कोरोना प्रभावित मरीजों के करीबियों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना प्रभावित मरीजों के करीबियों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के करीबियों में से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।  पुणे में 2 यात्री कोरोना वायरस से प्रभावित पाए जाने के बाद  प्रशासन ने उनके आसपास रहने वालों की खोजबीन युद्ध स्तर पर शुरू करते हुए इन मरीजों में से एक की बेटी व जिस टैक्सी से इन लोगों ने मुंबई व पुणे में यात्रा की उस टैक्सी का चालक तथा उनके साथ विमान से यात्रा करने वाला यात्री भी कोरोना वायरस से बाधित पाये गये हैं।   परिणामस्वरूप, पुणे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। सभी का इलाज चल रहा है।  राज्य में 309 कोरोना वायरस के संशयित मरीजों में से 289 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है ।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर चल रही दहशत के बीच  मुंबई, पुणे और नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1101 विमानों में 1 लाख 29 हजार 448 यात्रियों की जांच की गई।  ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा इरान, इटली और कोरिया से पहुंचे यात्रियों की रिपोर्ट राज्य को दी गई  उपरोक्त 3 देश कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हैं। 21 फरवरी के बाद यहां से आने वाले यात्रियों को लेकर खासी सावधानी भी बरती जा रही है। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से राज्य में कुल 591  यात्री पहुंचे हैं । 

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कही ये बात

बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आने के बाद अलग-अलग जगहों पर विशेष कक्ष स्थापित किये गये हैं। इन कक्षों में 304 मरीजों को भर्ती किया गया है। संदेह के आधार पर  289 की जांच की गई जिसमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। फिलहाल  12 पुणे में और 3 मुंबई में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि  कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य में सभी जिला अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विशेष कक्ष की स्थापना की गई है। एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार के सुझाव के अनुसार देश भर के यात्रियों की जांच की जा रही है और लक्षणों वाले यात्रियों को  विशेष कमरे में भर्ती किया जा रहा है।  

Created On :   11 March 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story