Nagpur News: 15 सेकंड बहुत कम हैं सीएम साहब, पहुंचे 650 पीड़ित, 165 मिनट चला दरबार, 626 के आवेदन लिए

15 सेकंड बहुत कम हैं सीएम साहब, पहुंचे 650 पीड़ित, 165 मिनट चला दरबार, 626 के आवेदन लिए
  • पीड़ितों ने कहा - वक्त ही नहीं मिला
  • प्रशासन का दावा है कार्यवाही होगी

Nagpur News. मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में 650 लाेग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। नागपुर के अलावा वर्धा व यवतमाल जिले से भी लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे। गर्मी व पसीने से तर कई पीड़ित निवेदन देने के बाद मायूस नजर आए।

पीड़ितों की बात : वक्त ही नहीं मिला

जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने बताया कि हम जिस उम्मीद से आए थे, वह पूरी नहीं हो सकी। समस्या बताना चाहते थे, लेकिन इतना वक्त ही नहीं मिला। गर्मी से बचाने के लिए कूलर तो लगे थे, लेकिन उसमें पानी नहीं था। ठंडा पानी था तो गिलास कम पड़ गए। परिसर में जो शामियाना लगाया गया था, धूप उसके आर-पार हो रही थी।

प्रशासन का दावा : कार्यवाही होगी

इधर प्रशासन ने दावा किया कि जनता दरबार में जो शिकायतें मिली, उस पर क्या कार्रवाई हुई इसकी सूचना पीड़ित को एसएमएस से दी जाएगी। मुंबई से संबंधित शिकायतें आज ही मुंबई भेजने की जानकारी दी गई।

बड़ी उम्मीद लेकर आया था

मेरी खेती पर कब्जा किया गया है। सीएम को समस्या बताना चाहता था, लेकिन बात नहीं हो सकी। मेरा निवेदन लिया गया। बड़ी उम्मीद लेकर आया था। सीएम से बात हो जाती तो संतुष्टि मिल जाती।

-देवराव शेंडे, वर्धा से पहुंचे बुजुर्ग

अव्यवस्था ने किया परेशान

दो साल से कोई ठेका या काम नहीं मिला। जनता दरबार में सीएम से मिलने आया। यहां की गर्मी व अव्यवस्था देखकर परेशान हो गया। सरकार का ध्यान बहनों पर है। हमारे जैसे बेरोजगारों पर नहीं।

नीरज खोब्रागडे, बेरोजगार (इंजीनियर)

यहां आकर समय खराब किया

धूप आैर गर्मी सहकर सीएम से मिलने गया। बेरोजगार हूं, मेरी समस्या पर कोई बात नहीं हुई। निवेदन लिया आैर मुझे आगे जाने को कहा। समाधान छोड़िए, यहां आकर मैंंने अपना समय खराब किया।

अभिजीत डोंगरे, बेरोजगार

Created On :   21 April 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story