- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिथेन गैस और हवा के झोंकों के चलते...
Nagpur News: मिथेन गैस और हवा के झोंकों के चलते बार - बार धधक रही आग, नियंत्रण की कोशिश जारी

- भांडेवाड़ी में दूसरे दिन भी अग्नि पर नियंत्रण की कोशिश जारी
- मिथेन गैस और हवा के झोंकों के चलते परेशानी
Nagpur News. महानगरपालिका के भांडेवाड़ी डंपिग यार्ड में रविवार को भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। अग्निशमन विभाग के 9 अधिकारी, 35 कर्मचारी और 10 वाहनों की सहायता से लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे हिस्से में कचरे को हटाकर कूलिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इस जगह पर मनपा की 1 और जिग्मा कंपनी की 3 समेत कुल 4 जेसीबी से कचरे को हटाकर पानी का छिड़काव हो रहा है। डंपिग यार्ड के पिछले हिस्से में तुलसीनगर, अंतूजी नगर, अबूमियां नगर और सूरजनगर के हिस्से में भी फायर ब्रिगेड से कचरे के जलते पहाड़ पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
परिसर के लोगों को भारी परेशानी
मनपा के नेहरूनगर जोन की सहायक आयुक्त सोनम देशमुख ने शनिवार की देर शाम को तुलसीनगर, अंतूजी नगर, अबूमियां नगर और सूरजनगर के 800 नागरिकों और 250 से अधिक फायर कर्मचारी, एनडीएस जवान और मनपा के कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था की। इसके साथ ही रविवार को इलाके में नागरिकांे और कर्मचारियों को 2 हजार मास्क का वितरण किया गया है। ओआरएस के 250 पैकेट भी वितरित किए गए है। आग पर पानी के छिड़काव से इलाके में धुआं फैला हुआ है। ऐसे में नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन की शिकायत हो रही है।
3 कुओं में संचित पानी से छिड़काव
जलप्रदाय विभाग के टैंकरों से अबू मियां नगर के तीन कुओं में पानी को संचय किया जा रहा है। यहां संचित पानी को पंप की सहायता से राहत काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। तुलसीनगर, अंतूजी नगर, अबूमियां नगर और सूरजनगर के हिस्से में करीब 5 फायर ब्रिगेड से कचरे के पहाड़ पर लगातार पानी का छिड़काव हो रहा है। फिर भी अगले कुछ दिन तक आग के काबू में आने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
दहशत के साये में रात
शनिवार को चारों इलाकों के नागरिकों में खासी दहशत रही। हालांकि मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, नेहरूनगर जोन से उदय माध्यमिक स्कूल में करीब तुलसीनगर के 200 नागरिकों के भोजन और रहने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अन्य इलाकों के करीब 700 से अधिक नागरिकों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में पनाह लेना मुनासिब समझा। आग के फैलने और घरों की सामग्री के जलने की चिंता में पूरी रात काटनी पड़ी।
पूरे इलाके में दमघोंटू धुआं
इलाके की 55 साल की शकुन पटेल, कचरा चुनने वाले अनिल बिभारे, निजी अस्पताल की नर्स मनीषा पटले शनिवार की रात को याद कर अब भी सिहर उठती हैं। चारों ओर धुआं ही धुआं और आग के सुरक्षा दीवार तक आने से बचने की कोई भी संभावना शनिवार की शाम नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में आग से बच जाना कोई ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं रहा। यही स्थिति अबू मियां नगर के समीर खान और दिलीप खान के घर भी बनी हुई है। पूरे इलाके में दमघोंटू धुआं और गर्म हवाओं से परेशानी हो रही है।
नहीं थम रहीं आग की घटनाएं दुकान में लाखों की सामग्री जली
गांधीबाग परिसर के जलालपूरा परिसर में जय श्रीकृष्णा टेक्स्टाइल्स दुकान में रविवार को आग लगने से लाखों की कपड़ा सामग्री जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जलालपूरा में सनी ट्रैवल्स के समीप जयश्रीकृष्णा टेक्सटाइल्स में शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिसर के नागरिकों की सूचना पर मनपा के अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। आग में दुकान के संचालक निखिल गोदानी का लाखों रुपयों का कपड़ा जलकर खाक हो गया।
घर में आग से नुकसान
मोमिनपुरा के अंसारनगर में रात करीब 12.30 बजे आग लग गई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही कॉटन मार्केट अग्निशमन विभाग के वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आग में एहतेशाम अंसारी के घर की सामग्री जलने से नुकसान हुआ है।
Created On :   21 April 2025 6:16 PM IST