कोरोना संक्रमण से २४ घंटों में तीन की मौत

Three died in 24 hours due to corona infection
कोरोना संक्रमण से २४ घंटों में तीन की मौत
कोरोना संक्रमण से २४ घंटों में तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, शहडोल | संंभाग में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कम मरीज मिल रहे हैं, लेकिन मौत का सिलसिला जारी है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में पिछले २४ घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन मौतें हुई हैं। इनमें से दो अनूपपुर जिले के हैं, जबकि एक महिला उमरिया जिले की हैं।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब ७ बजे उमरिया के भरौला निवासी ७२ वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनको २९ सितंबर को यहां भर्ती कराया गया था। शुरू से ही उनकी हालत गंभीर थी। वहीं अनूपपुर जिले के अमरकंटक निवासी ७२ वषीय मरीज की शनिवार दोपहर करीब १ बजे मौत हुई है। उनका २४ सितंबर से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। दोनों की कोरोना जांच मेडिकल कॉलेज में ही हुई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक और मौत शनिवार शाम को हुई है। पुष्पराजगढ़ अनूपपुर निवासी ७० वर्षीय बुुजुर्ग को शुक्रवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार को शाम करीब ४ बजे उनकी मौत हो गई। 

शहडोल में १२, अनूपपुर में छह पॉजिटिव मिले 
शहडोल जिले में पिछले २४ घंटों में कोरोना के १२ मरीज मिले हैं। कुल मामले २०५१ हो गए हैं। अब तक १७२२ मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। २८ की मौत हुई है, जबकि एक्टिव केस ३०३ रह गए हैं। वहीं अनूपपुर जिले में शनिवार को 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के अब तक 1163 मामले मिल चुके हैं। 957 मरीज स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 197 है। 

उमरिया में २० मरीज मिले
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शनिवार को ६६६ तक पहुंच गया है। २० नए मरीज सामने आए हैं। वहीं पहले से संक्रमित लोगों में २१ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक ८ लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में १६० मरीज सक्रिय हैं। जिले में १४ हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। ४५३ की रिपोर्ट अप्राप्त है। संक्रमित ६६६ में ४९७ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

Created On :   4 Oct 2020 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story