तीन दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

Three-day open kabaddi tournament begins
तीन दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट शुरू
बिरसा मुंडा क्रीड़ा मंडल तीन दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सालेकसा तहसील के ग्राम शंकरटोला गोर्रे में वीर बिरसा मुंडा क्रीड़ा मंडल शंकरटोला की ओर से तीन दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट आयोजन किया गया। इस टुर्नामंेट का उद्घाटन 14 नवंबर को विधायक सहेषराम कोरोटे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरूषोत्तम कटरे ने की। अतिथि के रूप में महिला दक्षता समिति सालेकसा की अध्यक्ष विमल कटरे, भूमेश्वर मेंढे, पुलिस पटेल अशोक बिसेन, विमुस अध्यक्ष रमणलाल सलाम, पूर्व सरपंच रामेश्वर कटरे, संंतोष मडावी, दिलीप बिसेन, टेकचंद फुंडे, दीपचंद तुरकर, चिमणलाल बिसेन, दुर्गेश पटले उपस्थित थे। उपस्थितों को संबोधित करते हुए विधायक कोरोटे ने कहा कि स्वदेशी खेलों को ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। खेलों के माध्यम से ही शरीर स्वस्थ्य रहता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे। 
 

Created On :   16 Nov 2021 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story