शार्ट सर्किट से तीन एकड़ में लगी फसल जली, मशक्कत के बाद आग पर किया काबू
डिजिटल डेस्क,सिवनी। गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं होने लगी हैं। बंडोल के कलारबांकी निवासी रामनाथ राय के खेत में सोमवार की दोपहर को आग लगने से तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और हर स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी पर राजस्व विभाग का अमला पहुंचा। पंचनामा तैयार कर प्रकरण तैयार किया। किसान रामनाथ का कहना है कि आग से करीब दो लाख लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई के लिए तार कई जगह झूल रहे हैं। तारों को दुरुस्त करने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
कई क्षेत्रों में पकी फसल
जिले में जिन किसानों ने जल्दी बोवनी की थी उनकी फसल पक चुकी है। कहीं-कहीं तो कटाई का काम भी शुरु हो गया है। किसानों को इस बात का डर सता रहा है कि उनकी फसल आग से जल न जाएं। ज्ञात हो कि पिछले साल भी आग से कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गई थी। किसानों का कहना है कि वे दिन रात एक कर फसल तैयार करते हैं और बिजली विभाग तारों की सही मरम्मत नहीं करता है।
Created On :   14 March 2023 9:11 AM GMT