Beed News: दो अलग - अलग हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत, एक ही हालत गंभीर

दो अलग - अलग हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत, एक ही हालत गंभीर
  • अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत 1 गंभीर
  • खड़े ट्रक से बाइक जा टकराई, एक की मौत

Beed News. जिले में दो अलग - अलग हादसों के दौरान तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। पहला मामला नेकनुर से येलंबघाट मार्ग पर रात 9 बजे के करीब बाइक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हुई, जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीसरे शख्स की हालत गंभीर बनी है। दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले किए गए। गणेश श्रीधर घरत उम्र 29 साल, बाबा कांबले उम्र 37 साल नेकनूर से अपने गांव लौट रखे थेस जब हादसा हुआ। पठाण अफजल अमजद की मंगलवार को सुबह मौत हुई। नेकनूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खड़े ट्रक से बाइक जा टकराई, एक की मौत

उधर परली तहसील के एक महाविद्यालय के सामने सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह किसान के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार सुधाकर हिरामण नागरगोजे उम्र 40 साल किसान था। सोमवार रात बाइक पर सवार होकर परली से अपने गांव मांडेखेल की ओर जाते हादसे का शिकार हुआ। जिसमें किसान की मौके पर ही मौत हुई। कुछ लोगो ने तुरंत परली ग्रामीण पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर जांच शुरु कर दी गई।


Created On :   8 April 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story