- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज में जुए के फड पर पुलिस का...
Panna News: अमानगंज में जुए के फड पर पुलिस का छापा, आधा दर्जन जुआरी पकड़े

- अमानगंज में जुए के फड पर पुलिस का छापा
- आधा दर्जन जुआरी पकड़े
- ३१ हजार १०० रूपए नगदी रकम बरामद, मामला दर्ज
Panna News: अमानगंज थाना पुलिस द्वारा विगत दिनांक मुखबिर से मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन जुआडियों को पकडा गया। पकडे गए जुआरियों शुभम उर्फ सतीश सोनी पिता नर्मदा सोनी उम्र 29 साल निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक ०9, मोहम्मद गालिब पिता मदार बख्श उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक ०9, अंकित नीखरा पिता स्वर्गीय लखनलाल नीखरा उम्र 30 साल वार्ड क्रमांक ०8, रविशंकर महतेले गुप्ता पिता अनन्तराम महतेले गुप्ता उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक ०7, आलोक उर्फ कामता सोनी पिता राम बहोरी सोनी उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक ०9 एवं के.के.उर्फ कृष्ण कुमार महतेले गुप्ता पिता अनन्तराम महतेले गुप्ता उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक ०7 अमानगंज शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से व जुए के फड से पुलिस द्वारा कुल ३१ हजार १०० रूपए नगदी रकम तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही के लिए पुलिस टीम पहुंची तो श्रीजी पैलेस के पास के.के. महतेले के घर के सामने कुछ लोग बल्ब की रोशनी में घेरा बनाकर ताश के पत्तो में रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 April 2025 6:28 PM IST