मोबाइल नंबर सीडिंग नहीं तो राशन नहीं, आधार सीडिंग एवं मोबाइल नंबर अपडेड कराने पर मिलेगा फायदा
डिजिटल डेस्क, सिवनी। राशन की कालाबाजारी रोकने और पात्र लोगों को अनाज वितरण के लिए आधार सीडिंग और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इसके लिए विभागीय कार्रवाई भी जा रही है। यदि मोबाइल नंबर की सीडिंग नहीं होती तो राशन से वंचित होना पड़ सकता है। जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा ने बताया कि आपका राशन.आपका अधिकार के अन्तर्गत जिले के समस्त प्राथमिकता श्रेणी के परिवार तथा अन्त्योदय परिवार के हितग्राहियों से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की केवायसी। आधार सीडिंग तथा परिवार के कम से कम एक सदस्य का मोबाइल सीडिंग कराने की कार्रवाई कराई जा रही है। यह काम 30 नवंबर तक पीओएस मशीन से कराना होगा।
मशीन बताएगी राशन की मात्रा
पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय मशीन यह बताएगी कि कितना अनाज जारी किया गया।पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। उसमें अंकित मात्रा तथा विक्रेता द्वारा प्रदाय की गई मात्रा का मिलान किया जा सकता है। अपने मोबाइल नम्बर की पीओएस मशीन पर सहीं प्रविष्टि कराएं और प्राप्त मात्रा का मिलान मोबाइल पर प्राप्त होने वाले एसएमएस से करें।
Created On :   29 Oct 2022 6:03 PM IST