- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विकसित भारत के निर्माण में युवाओं...
समर्थ भारत कॉन्क्लेव 2025: विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर केंद्रित ऐतिहासिक आयोजन

- AISECT के 40 वर्षों की उपलब्धियों के साथ भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा
- कला, संस्कृति और विज्ञान के वैश्विक विस्तार की ओर अग्रसर आईसेक्ट: संतोष चौबे
- ग्रामीण सशक्तिकरण और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर फोकस: राकेश शुक्ला ने आईसेक्ट के प्रयासों की सराहना की
- भोपाल बना देश के विकसित भविष्य पर मंथन का केंद्र, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता पर हुआ गहन विमर्श
भोपाल। भारत का अग्रणी सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा चौथे समर्थ भारत कॉन्क्लेव - 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का विषय 'विकसित भारत के निर्माण में कौशल विकास, वित्तीय समावेशन और सामाजिक उद्यमिता की भूमिका' है। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मप्र शासन के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ल द्वारा किया गया। वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में एनएसडीसी के प्रबंधक साहिल गोयल, एनएसडीसी में सलाहकार डॉ. किरण रजना, आईसेक्ट समूह के चेयरमैन संतोष चौबे, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. आरपी दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में राकेश शुक्ला ने आईसेक्ट के ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले प्रयासों की सराहना की और बताया कि मध्य प्रदेश शासन भी लगातार अपने प्रयासों एवं योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। आईसेक्ट को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक से अधिक स्किल संबंधी कोर्सेज का संचालन का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकार के प्रत्येक जिले में आईटीआई स्थापित किए जाने की पहल, नर्मदा नदी पर विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं, मुरैना की सोलर बिजली परियोजना एवं पंप पर किसानों को सब्सिडी के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए मध्य प्रदेश को तेजी से विकसित राज्य बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
डॉ. किरण रजन्ना ने अपने वक्तव्य में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया और यह बताया कि कैसे एनएसडीसी आईसेक्ट के साथ मिलकर देशभर में स्किल कोर्सेज का संचालन कर विविध छात्रों को सशक्त बनाने का काम कर रही है।
इस दौरान संतोष चौबे ने आईसेक्ट के विकास की 40 साल की यात्रा के बारे में संक्षिप्त में बताया। उन्होंने भारत में हुई सूचना क्रांति में आईसेक्ट के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आज आईसेक्ट की पहुंच 1.5 करोड़ लोगों तक हो गई है। आईसेक्ट अपने सभी शिक्षा संस्थानों और वर्टिकल के साथ मिलकर कला, संस्कृति और विज्ञान को लेकर ग्लोबल स्तर पर कार्य कर रहा है।इससे पहले स्वागत वक्तव्य डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आईसेक्ट समूह द्वारा कौशल विकास, प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विषयों में नॉलेज सेशन्स का आयोजन किया गया जिसमें “स्किल इंडिया मिशन: ट्रांसफोर्मिंग इंडियाज़ वर्कफोर्स फॉर द फ्यूचर”, “इम्पोर्टेंस ऑफ काउंसलिंग इन होलिस्टिक यूथ डेवलपमेंट”, “ग्लोबल पाथवे फॉर हायर एजुकेशन”, “स्किलिंग द नेक्स्ट जेनरेशन” जैसे इत्यादि विषय शामिल रहे। इस वर्ष सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के सूक्ष्म उद्यमियों और छात्रों के लिए विभिन्न व्यावसायिक अवसरों का प्रदर्शन करने वाला एक एक्सपो भी आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त आईसेक्ट द्वारा देश भर में हाल ही में आयोजित किए गए रोजगार मेलों से चयनित छात्रों को नौकरी के ऑफर लेटर्स भी प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण एवं एमओयू हस्तांतरण
विभिन्न श्रेणियों में एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, बेस्ट वूमन एंटरप्रेन्योर, अपकमिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, बेस्ट वोकेशनल ट्रेनर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा आईसेक्ट समूह द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू हस्तांतरण किए गए जिसमें इंटरनेशनल एजुकेशन प्रोग्राम पर आईसेक्ट एवं फुटरेड के मध्य एमओयू, “डिजिटल कैंपस ऑन गूगल” पर एजीयू एवं गूगल के मध्य एमओयू, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन टीचर्स ट्रेनिंग पर आईसेक्ट एवं MEPSC के मध्य एमओयू, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी और एनएसडीसी के सेंटर ऑफ फ्यूचर स्किल्स के मध्य एमओयू किया गया।
यह भी पढ़े -स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं आईसेक्ट द्वारा महिला दिवस पर विशेष आयोजन
पुस्तक विमोचन एवं विविध रिपोर्ट्स का अनावरण
इस बीच कार्यक्रम में आईसेक्ट की एनुअल रिपोर्ट, आईसेक्ट पीएमकेके कॉफी टेबल बुक, पुस्तक “बिग कंट्री लिटिल बिजनेस”, “कम्प्यूटर एक परिचय” का विमोचन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत “RKSK प्रोजेक्ट रिपोर्ट”, सत्व कंसल्टिंग एवं आईसेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में “STEM रिपोर्ट” का अनावरण किया गया।
Created On :   21 April 2025 8:59 PM IST