Jabalpur News: नयागांव सोसायटी में दिखा तेंदुआ, फिर बढ़ी दहशत

नयागांव सोसायटी में दिखा तेंदुआ, फिर बढ़ी दहशत
  • पालतू जानवरों के साथ बुजुर्गों और बच्चों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग सतर्क रहते हैं।
  • किसी भी तेंदुए ने अभी तक यहां किसी घर में घुसपैठ नहीं की
  • विगत चार सालों से नयागांव में तेंदुओं का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।

Jabalpur News: एमपीईबी स्थित नयागांव सोसायटी में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट होने से दहशत का माहौल निर्मित हुआ है। हालांकि किसी भी तेंदुए ने अभी तक यहां किसी घर में घुसपैठ नहीं की, न ही किसी इंसान पर हमला किया है लेकिन पालतू जानवरों के साथ बुजुर्गों और बच्चों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग सतर्क रहते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे नयागांव सोसायटी के गेट नंबर 2 के पास बरसाती नाले से एक तेंदुआ काॅलोनी के अंदर घुसा, तेंदुए की गंध आने पर कुछ बंगलों के डॉग्स अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए जोर-जोर से भौंकने लगे, जिसके बाद लोग समझ गए कि तेंदुआ आसपास ही है।

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले क्षेत्र के एक परिवार ने बरसाती नाले से निकलकर एक पेड़ पर चढ़ रहे तेंदुए को जैसे ही देखा उन्होंने फोन करके सभी को अलर्ट कर दिया। नयागांव सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव ने बताया कि विगत चार सालों से नयागांव में तेंदुओं का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।

गर्मी के मौसम में ये ज्यादा हो जाता है। श्री भार्गव के अनुसार इस संबंध में समय-समय पर वन विभाग को सूचना दी जाती है लेकिन आज तक तेंदुओं के काॅलोनी के अंदर होने वाले मूवमेंट को रोकने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए।

Created On :   21 April 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story