- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 -...
New Delhi News: उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 - प्रधानमंत्री ने नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा को किया सम्मानित

- शर्मा को मिला ‘प्रधानमंत्री सिविल सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’
- नासिक जिले में केंद्र की 12 प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिला सम्मान
New Delhi News. नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा को ‘प्रधानमंत्री सिविल सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया। शर्मा को यह पुरस्कार केन्द्र सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा नासिक जिले के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘जिलों के समग्र विकास’ श्रेणी में प्रदान किया गया।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधान मंत्री सिविल सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ की एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर जलज शर्मा को सम्मानित किया। यह राशि नासिक जिले में लोक कल्याण परियोजनाओं और स्कीमों के कार्यान्वयन के लिए उपयोग की जाएगी।
जिलाधिकारी जलज शर्मा के नेतृत्व में नासिक जिले ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, पोषण आहार योजना, स्वनिधि योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। शर्मा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केन्द्र सरकार के सर्वेक्षण में नासिक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
झाबुआ जिले को आकांक्षी ब्लाक श्रेणी में ब्लाक रामा में मोटी आई अभियान, सिकल सेल उन्मूलन के लिए जनजातीय क्षेत्रों में 3000 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, ब्लाक के 100 प्रतिशत किसानों को मृदा कार्ड जारी करने, हर घर जल योजना के अंतर्गत 26 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन और पीएम आवास योजना में 83.5 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्ति जैसे कार्यक्रमों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान के रूप में ट्रॉफी, स्क्रॉल और जिले में परियोजनाओं के लिए 20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
Created On :   21 April 2025 8:53 PM IST