- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- फिल्टर प्लांट में चोरी, तीन निलंबित...
फिल्टर प्लांट में चोरी, तीन निलंबित लेकिन सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई नहीं
डिजिटल डेस्क, शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर एरिया के फिल्टर प्लांट से जीआई पाइप चोरी के मामले में लापरवाही बरतने वाले प्लांट के तीन कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया। जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।
फिल्टर प्लांट में 20-21 अगस्त की दरमियानी रात 6 नग 6 इंच साइज के जीआई पाइप की चोरी हुई। घटना के समय तृतीय पाली में फिल्टर प्लांट में तीन कर्मचारी सोते रहे। इस कारण प्रबंधन ने परमेश्वर पाल, सियाराम एवं शंकर प्रसाद नामक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से आरोप पत्र देकर निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि घटना की रात दो विभागीय सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात थे, जो ड्यूटी में आने के उपरांत बिना प्लांट के गस्त किए सोते रहे। घटना की शिकायत 21 तारीख को फिल्टर प्लांट के इंजीनियर अजय द्विवेदी ने सुरक्षा अधिकारी को लिखित में दी थी, परंतु ना तो विभागीय सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई और ना ही थाने में इसकी सूचना दी गई। घटना में क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग संदेह के घेरे में है।
Created On :   26 Aug 2022 4:19 PM IST