पीड़िता ने कहा- कोरोना से डरें नहीं, बचाव करें

The victim said Do not fear Corona protect yourself
पीड़िता ने कहा- कोरोना से डरें नहीं, बचाव करें
पीड़िता ने कहा- कोरोना से डरें नहीं, बचाव करें

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। कोरोना से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी का उपचार संभव है और सबसे बड़ी बात यह है कि हमें खुद को आइसोलेटेड कर ठीक हो सकते हैं। मैंने खुद को आइसोलेटेड करके रखा है। प्रशासन भी अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहा है। यह कहना है नागपुर के पहले पॉजिटिव मरीज की पत्नी और खुद कोरोना पॉजिटिव मरीज की। दैनिक भास्कर के माध्यम से उन्होंने कहा है कि शहरवासी कोरोना वायरस से डरे नहीं, बचाव करें। यहां आपको बता दें कि नागपुर में सबसे पहले 45 वर्षीय मरीज को कोरोना होने की पुष्टि 11 मार्च को हुई थी, जबकि 43 वर्षीय उनकी पत्नी को 13 मार्च को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी।

संक्रमण कहां हुआ,  स्पष्ट नहीं
उन्होंने बताया-मेरे पति का उपचार बुखार की वजह से शुरू हुआ। हल्का बुखार आया, जिसका उपचार चल रहा है, शेष सब ठीक है। इस बीमारी में खुद को अलग रखना पड़ता है, जो हम कर रहे हैं। उन्हें संक्रमण कहां हुआ, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं कह सकते, क्योंकि यूएस के बाद उन्होंने दोहा में विमान बदला और फिर नागपुर विमानतल पर आए। मैं उनसे समय-समय पर बात करती रहती हूं और वह भी मुझे फोन कर लेते है। वह स्वस्थ हैं।  सिर्फ हल्का बुखार होने की वजह से उन्हें भर्ती किया गया था और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

परिवार परिस्थितियों से लड़ रहा है
मैं यहां मेडिकल में हूं और पति मेयो में क्वारंटाइन है। भले ही दो लोगों को संक्रमण हुआ है, लेकिन वायरस की वजह से पूरा परिवार इससे लड़ाई लड़ रहा है। परिवार के लिए यह काफी कठिन समय चल रहा है। ऐसी स्थिति में मेरे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति को आप समझ सकते हैं। घर में बच्चे और उनके दादा-दादी हैं। वे अपने हिसाब से ही परिस्थिति को संभाल रहे हैं।  

यह हमारी एक परीक्षा है :
जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। हमारी भी आज वैसी ही स्थिति है। एक-एक दिन गुजार रहे हैं। यह हमारी एक परीक्षा ही है। कुछ परीक्षाएं ऐसी भी होती है, जिनमें कागज पर नहीं लिखना पड़ता है जीवन में प्रस्तुत करना पड़ता है, हम वही कर रहे हैं। मैं या बड़ी उम्र के लोग  तो खुद को समझा लेते है, लेकिन छोटे बच्चे को कितनी तकलीफ होती होगी। उन्हें संभालने के लिए और लोगों की आवश्यकता पड़ेगी।

भगवान पर भरोसा है
 हमें भगवान पर भरोसा है, सब ठीक ही होगा। हमें अस्पताल में सारी सुविधाएं मिल रही हैं। हमें जो रूम दिए गए हैं, वह भी अच्छे है। मेरे दोस्त और पति के कंपनी वाले, उनके सहयोगी सभी बहुत ज्यादा मदद कर रहे हैं। 
घर का पौष्टिक खाना खा रहे : ऐसे समय में रोग प्रतिरोधक शक्ति (इम्यूनिटी) अच्छी होनी चाहिए, जिसके लिए तय डाइट के अनुसार हम अपना भोजन घर से मंगवा रहे हैं। पौष्टिक खाना खा रहे हैं, जिसमें न्यूट्रीशन, ड्राई फूड्स आदि आहार शामिल है।

Created On :   16 March 2020 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story