त्योहारों में बढ़ा वाहनों का दबाव, बाजार सहित चौराहे में लग रहा जाम

The pressure of vehicles increased in festivals, jam in the crossroads including the market
त्योहारों में बढ़ा वाहनों का दबाव, बाजार सहित चौराहे में लग रहा जाम
शहडोल त्योहारों में बढ़ा वाहनों का दबाव, बाजार सहित चौराहे में लग रहा जाम

डिजिटल डेस्क,शहडोल। त्यौहार के सीजन में शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने प्रशासन के पास कोई रणनीति तय नहीं है। दिवाली जैसे त्यौहारों में बाजार व सडक़ों पर वाहनों का अच्छा खासा दवाब रहता है। लोगों की भीड़ रहती है। हर बार की तरह नगरपालिका द्वारा जिन स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था, उनमें से एक मोहन राम मंदिर का मैदान इस बार खाली नहीं है, क्योंकि नगरपालिका ने ही उक्त मैदान को प्रदर्शनी संचालन के लिए दे दिया गया है।

यही नहीं मैदान के दूसरी ओर अस्थायी दुकानों की अनुमति भी दे दी गई है। जब कुछ ही वाहनों के लिए जगह बची है। ऐसे में इस स्थान का उपयोग पार्किंग के रूप में नहीं किया जा सकेगा। पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से जहां-तहां वाहन खड़े रहते हैं। जिसके कारण अभी से बाजार व चौक में जाम की स्थिति बन रही है। नगरपालिका और प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी के लिए उक्त मैदान में दी गई अनुमति पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

यहां कराएंगे पार्किंग, लेकिन परेशानी नहीं होगी कम

नगरपालिका द्वारा अब मोहनराम मंदिर मैदान को छोडक़र रघुराज स्कूल के मैदान एवं नगरपालिका कार्यालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा कहीं भी वाहनों की पार्किंग की जगह ही नहीं है। गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी रोड, जैन मंदिर रोड, पंचायती मंदिर रोड में छोटे वाहन भी नहीं निकल पाते। इन स्थलों पर कहीं भी ऐसी जगह नहीं है जहां वाहनों को खड़ा किया सके। जो खाली स्थान बचे भी हैं तो दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है।

बना रहे व्यवस्था

रघुराज स्कूल मैदान के अलावा नगरपालिका कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है। प्रयास है कि लोगों को परेशानी न हो।
अमित तिवारी, सीएमओ

Created On :   20 Oct 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story