आलीशान भवन के मालिक रिश्तदारों को दिलाया पीएम आवास, अपूर्ण भवनों की जारी कर दी सीसी!

The owner of the luxurious building got the relatives of PM housing, issued CC of incomplete buildings!
आलीशान भवन के मालिक रिश्तदारों को दिलाया पीएम आवास, अपूर्ण भवनों की जारी कर दी सीसी!
शहडोल आलीशान भवन के मालिक रिश्तदारों को दिलाया पीएम आवास, अपूर्ण भवनों की जारी कर दी सीसी!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसोहरा में पदस्थ रोजगार सहायक भास्कर सिंह पर पीएम आवास सहित मनरेगा में तमाम तरह के फर्जीवाड़ा व लाखों के शासकीय रकम के गबन के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। शिकायत के अनुसार रोजगार सहायक ने पीएम आवास अपनी पत्नी को दिलाने पति के स्थान के पर ससुर का नाम दर्ज 1.30 लाख रुपए आहरित कर लिया। गांव में मकान बना नहीं, जबकि भास्कर सिंह का लाखों का मकान जयसिंहनगर के वार्ड नंबर 11 में बना हुआ है। इसी प्रकार रोजगार सहायक के भाई सुधाकर सिंह का मकान भी 15 वर्ष से जयसिंहनगर में बना है, इनके नाम पर भी पीएम आवास दिलाया और नीवं तक कार्य के बाद भी तीन किश्ते निकाल ली गईं। एक और भाई के नाम पर आवास मंजूर करा अपूर्ण आवास की सारी किस्तें निकाल ली गईं। दस्तावेजी शिकायत में दावा किया गया है कि गांव वालों से पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ सकती है।
शिकायत में इस तरह के लगाए गए गंभीर आरोप
-ग्राम पंचायत बसोहरा के दुर्गा प्रसाद तिवारी, रमेश प्रसाद द्विवेदी व अन्य लोगों ने लिखित शिकायत में रोजगार सहायक पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
-भाई के नाम मीनाक्षी तालाब स्वीकृत कराकर मस्टर रोल 1596488 में  भाभी का नाम दर्ज कर राशि निकाली।
-इंदौर में पढऩे वाले भतीजे का नाम जॉब कार्ड बनाकर आवास की मजदूरी निकाली।
-पंचायत में कार्य नहीं करने वाले रामनिहोर, लोकनाथ यादव व अन्य के नाम दर्ज कर राशि निकाली गई।
-हितग्राही शंभू यादव, मीनाबाई यादव, सेमलिया बैगा व अन्य के अधूरे पीएम आवासों के स्थान पर दूसरी फोटो अपलोड कर सीसी जारी कर दिया गया। 
तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ हिमांशुचंद्र ने जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में मनरेगा परियोजना अधिकारी राहुल सक्सेना, सहायक परियोजना अधिकारी मनोज मिश्रा तथा सहायक वर्ग 3 आरसी शर्मा शामिल हंै। सीईओ ने शिकायकर्ताओं के समक्ष जांच कर 10 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।

Created On :   30 Aug 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story