10 महीने से फरार नकली ऑयल फैक्ट्री के मालिक ने किया सरेंडर 

The owner of the fake oil factory absconding for 10 months surrendered
10 महीने से फरार नकली ऑयल फैक्ट्री के मालिक ने किया सरेंडर 
स्पेशल कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा   10 महीने से फरार नकली ऑयल फैक्ट्री के मालिक ने किया सरेंडर 

डिजिटल डेस्क,सतना। नकली इंजन ऑयल की फैक्ट्री के संचालक ने अंतत: 10 महीने बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 सितम्बर की दोपहर को पंजाबी मोहल्ला की जमुना  कॉलोनी में स्थित फैक्ट्री में छापा मारकर 30 लाख का नकली इंजन ऑयल, अलग-अलग कम्पनियों के रैपर, पैकिंग मशीन समेत लेनदेन के रिकार्ड जब्त करने के अलावा फैक्ट्री के मालिक जसविंदर सिंह के बेटे जसदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब गोरखधंधे का मास्टर माइंड छापे की भनक लगते ही घर और शहर छोड़कर चम्पत हो गया, तभी से उसकी तलाश चल रही थी। न्यायालय से राहत पाने की सभी कोशिशें जब नाकाम हो गईं, तब जाकर आरोपी ने शुक्रवार को सतना की स्पेशल कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। यह खबर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के  लिए एक दिन की रिमांड मंजूर कराई है, ताकि स्पेयर पार्ट्स कारोबारी से नकली डीजल बनाकर बेचने के धंधे में उतरे जसविंदर से अवैध व्यापार के राज उगलवाकर अवैध व्यापार में लिप्त उसके साथियों और अन्य जालसाजों को भी बेनकाब किया जा सके।  
 

Created On :   16 July 2022 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story