दो किलोमीटर दूर पहाड़ से पैदल उतारने के बाद नहीं मिला शव वाहन 

The dead body was not found after being taken off the mountain two kilometers away
दो किलोमीटर दूर पहाड़ से पैदल उतारने के बाद नहीं मिला शव वाहन 
शहडोल दो किलोमीटर दूर पहाड़ से पैदल उतारने के बाद नहीं मिला शव वाहन 

डिजिटल डेस्क,शहडोल ।जिले के दूरांचल थानों की पुलिस को संसाधनों के अभाव में कई बार संकटों का सामना करना पड़ता है। जैतपुर थानांर्गत गुरुवार को ऐसा ही मामला सामने आया जब जंगल में मिले अधेड़ के शव को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जैतपुर थाना के ग्राम कुदेली निवासी 55 वर्षीय कोदूलाल पाव पिता बबलू गत माह होली के दिन से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से वह कई बार लापता होकर लौट आता था। लेकिन इस बार नहीं लौटा। गुरुवार को गांव के कुछ लोग महोरा पहाड़ी पहाड़ी पर महुआ बीनने गए थे। जहां पेड़ पर फांसी से लटकती लाश मिली। जिसकी पहचान कोदूलाल के रूप में की गई। सूचना पर थाने से प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा व आरक्षक धर्म सिंह मौके पर पहुंचे। लाश सड़ चुकी थी। करीब 15-20 दिन पुरानी हो चुकी थी। पेड़ से उतरवाने के बाद लकडिय़ों को बांधकर खटियानुमा ढांचा बनाकर शव को पैदल ही लोगों के सहयोग से करीब तीन किलोमीटर नीचे पहाड़ से उतरा गया। पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए शव वाहन मांगा गया लेकिन उपलब्ध नहीं हो पाया। इसके बार पुलिस ने आटो से शव जैतपुर अस्पताल पहुंचाया। चूंकि बाडी बुरी तरह सड़ चुकी थी, इसलिए मेडिकल कालेज ले जाने की बात कही गई। लेकिन परिजनों के पास वाहन के लिए पैसे नहीं थे। जिस पर बीएमओ डॉ. सचिन कारखुर की पहल पर जैतपुर अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर अधेड़ की मौत के मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   29 April 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story