कोयले का संकट ऐसा कि पॉवर हाउस के सीई पहुंच गए खदान

The crisis of coal is such that the CE of the power house reached the mine
कोयले का संकट ऐसा कि पॉवर हाउस के सीई पहुंच गए खदान
शहडोल कोयले का संकट ऐसा कि पॉवर हाउस के सीई पहुंच गए खदान

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए संचालित पॉवर हाउस में कोयले का संकट गहराता जा रहा है। इस बीच प्रदेश की प्रमुख बिजली उत्पादन इकाइयों में से एक संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता (सीई) सीके कैलाशिया कोयले का इंतजार करने कोयला खदान ही पहुंच गए। मंगलवार को वे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) की बिलासपुर स्थित कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा किए और बुधवार को कोरबा स्थित कोयला खदान पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की। कोयला उत्पादन और रैक पहुंचाने के लिए जरुरी तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य अभियंता कैलाशिया ने दैनिक भास्कर को बताया कि वे शुक्रवार को वापस संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पहुंचेगे। कोशिश है कि पॉवर हाउस में जरुरत का कोयला अनवरत मिलती रहे, इसके लिए समय रहते जरुरी इंतजाम पूरा किया जाए।

Created On :   19 May 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story