घुमावदार सड़क बना कर कांट्रेक्टर ने पेड़ को कटने से बचाया, जानिए क्या है तस्वीर की सच्चाई

The contractor saved the tree from being cut by making a winding road
घुमावदार सड़क बना कर कांट्रेक्टर ने पेड़ को कटने से बचाया, जानिए क्या है तस्वीर की सच्चाई
फर्जी खबर घुमावदार सड़क बना कर कांट्रेक्टर ने पेड़ को कटने से बचाया, जानिए क्या है तस्वीर की सच्चाई

 डिजिटल डेस्क, भोपाल ।  आज कल सोशल मीडिया पर एक फोटो जम कर शेयर किया जा रहा है । इस फोटो में देखा जा सकता है  कि किसी वीरान जगह पर बनी एक लंबी सड़क और इस सड़क के बीचों-बीच एक पेड़ दिख रहा है जिसके के पास की सड़क मुड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर इस सड़क को बनाने वाले कांट्रेक्टर की जम कर तारीफ की जा रही है । 

ऐसा बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर ने सिर्फ इसलिए इस सड़क को घुमावदार बनवाया है ताकि फोटो में जो पेड़ दिख रहा है, उसे काटना न पड़े। इस तस्वीर को कई फेसबुक यूजर्स  ने भी शेयर किया है। इस फोटो को करीबन 30 दिनों में इसे करीब 80 बार शेयर किया गया और इस पर लगभग पांच लाख चालीस हजार कमेंट, लाइक, शेयर  किया गया।

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

इस फोटो को सर्च किये जाने पर पता चला कि , यह फोटो कोरिया के एक ब्लॉगर के ब्लॉग की है। यहां पता चला की यह फोटो Jeseok Yi नाम के एक ऐड डिजाइनर ने बनाई है ।
Jeseok Yi ने अपने फेसबुक और  वेबसाइट  पर इस फोटो को शेयर किया था । फेसबुक में दी गई जानकारी से पता लगता है कि ये फोटो पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बनाई गई थी। Jeseok  के अनुसार  घुमावदार सड़क की असली फोटो नहीं है, यह फोटो ग्राफिक डिजाइनिंग के जरिये बनाया गया है।

Created On :   6 April 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story