- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मोहनी के...
जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मोहनी के समीप बिछली जलाशय योजना नहर का मामला
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनी में बनी बिछली जलाशय योजना की नहर पहली बारिश भी झेल पाई। नहर में कई स्थानों पर दरारें आ गई। कुछ स्थान पर कांक्रीट का निर्माण (नहर की लाइनिंग) टूट गई। मोहनी ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग गंगा कछार रीवा के नाम लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि नहर का निर्माण तीन माह पहले ही हुआ था। निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता मानकों को ताक पर रखकर काम किया गया। इसकी जानकारी एसडीओ राजेंद्र सिंह को कई बार दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में बाहर की टीम से नहर निर्माण मामले की जांच करवाए जाने की मांग की गई है।
बिछली जलाशय योजना नहर निर्माण 11 किलोमीटर लंबी है, इसमें पांच गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा। किसानों ने कहा घटिया निर्माण के कारण खेतों तक पानी पहुंचने की संभावना कम ही है।
ठेकेदार के लोग आ गए हैं सुधारने
जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 3 के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि नहर एक-दो स्थानों पर टूटी है। इसकी जानकारी ठेकेदार विजय मिश्रा को दी गई है। जिस पर उन्होंने अभयराज को भेज भी दिया है। जल्द ही नहर की मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा एक स्थान पर कौवा सरई के एक ग्रामीण द्वारा नहर तोडक़र पानी अपने खेत तक ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाने में एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है।
Created On :   30 Sept 2022 3:57 PM IST