पक्का मकान बता पीएम आवास का आवेदन कर दिया निरस्त वह बारिश में हुआ ध्वस्त

The application of PM housing was canceled by telling a pucca house, it was demolished in the rain
पक्का मकान बता पीएम आवास का आवेदन कर दिया निरस्त वह बारिश में हुआ ध्वस्त
शहडोल पक्का मकान बता पीएम आवास का आवेदन कर दिया निरस्त वह बारिश में हुआ ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिस मकान को पक्का बताते हुए पीएम आवास का आवेदन निरस्त किया गया था, वह गुरुवार की सुबह हुई हल्की बारिश में ध्वस्त हो गया। घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दब गया। यह घटना घरौला मोहल्ला में वार्ड नंबर 21 में हुई। जहां समाजसेवी कल्याणी वाजपेयी का पुराना मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। वह तो गनीमत रही कि सुबह 4 बजे पति-पत्नी टहलने के लिए निकले थे और मकान की दीवार सडक़ की ओर गिरी। यदि दीवार अंदर की ओर गिरी होती तो घर के लोग चपेट में आ सकते थे। तथा और देर होती तो आम रास्ते से गुजर रहे लोग भी चपेट में आ जाते। कल्याणी वाजपेयी ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका में पीएम आवास के लिए आवेदन दिया था। लेकिन निरीक्षण के बाद पटवारी व आरआई ने यह कहते हुए आवेदन निरस्त करा दिया था कि मकान पक्का है। जबकि सेड वाला मकान था, तथा काफी पुराना हो चुका था। बारिश में घर गिरने से पूरा सामान खराब हो गया।

Created On :   26 Aug 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story