- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शिक्षकों को टीईटी के नतीजों का...
शिक्षकों को टीईटी के नतीजों का इंतजार
डिजिटल डेस्क, वर्धा। शिक्षक पात्रता परीक्षा में 7 हजार 800 शिक्षकों ने रुपये देकर पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त किए जाने की जानकारी पुणे पुलिस व्दारा की गई जांच से सामने आयी है। यह परीक्षा 21 नवंबर को ली गई थी। लेकिन परीक्षा के रुपये लेने की बात सामने आने के कारण अन्य शिक्षकों के नतीजे घोषित नहीं किये गये हैं। इसके कारण वे पात्रता परीक्षा का निर्णय आने का इंतजार कर रहे हैं। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर कई शिक्षकों ने नियुक्ति प्राप्त की है। ऐसा शिक्षण विभाग को संदेह होने के कारण 4 जनवरी को स्वतंत्र आदेश निकाला गया। जिसमें 13 फरवरी 2013 के बाद टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक की नोकरी प्राप्त करनेवाले शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच की जाना है। कुछ संस्थानों में शिक्षकों की आवश्यकता रहने के बावजूद भर्ती बंद रहने के कारण अनुमति नहीं मिली। इसके साथ ही अतिरिक्त शिक्षकों का समायोजन किए बिना नई भर्ती को मान्यता नहीं दी जाती। लेकिन दो वर्ष से समायोजन की प्रक्रिया लिए बिना नई पद भर्ती की गई। इसका फटका अतिरिक्त शिक्षकों को बैठा।आगामी समय में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू होने पर कई जगह संच मान्यता के पहले ही भर्ती के कारण उन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिले से अब तक केवल 14 शिक्षकों ने पात्रता परीक्षा दी थी। उनके प्रमाणपत्र की जांच की गई हैं 13 फरवरी 2013 के बाद टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण हुए शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करनी हैं। पात्रता परीक्षा के मूल दस्तावेज शिक्षण विभाग की ओर सादर करने हैं। सभी मुख्याध्यापक, गुट शिक्षणाधिकारी को उनके कार्यक्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच करनी हैं। वैयक्तिक मान्यता, पदस्थापना, शिक्षकों ने दिए टीईटी के मूल प्रमाणपत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। टीईटी की परीक्षा नवंबर 2021 में हुई थी। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बंद होने के कारण टीईटी परीक्षा में पंजीयन करनेवालों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन दो वर्ष से परीक्षा नहीं होने के कारण इस बार संख्या बढ़ गई थी। उन शिक्षकों को परीक्षा के नतीजे का इंतजार हैं।
प्रमाणपत्र जांच के लिए भिजवाएं
जिले के प्राथमिक शिक्षण विभाग अंतर्गत २०१३ के बाद जिला परिषद की शालाओं में १४ व निजी स्कूलों में ५ शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इसमें से १० शिक्षक टीईटी व्दारा नियुक्त हुए थे। इसके कारण १० प्राथमिक व ४ माध्यमिक इस प्रकार से १४ शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच के लिए भेजे गये हैं।
- निंबाजी सोनवने, शिक्षणाधिकारी, (प्राथमिक).
Created On :   7 Feb 2022 7:09 PM IST