स्कूल से नदारद हुए शिक्षक, परेशान हुए बच्चे

Teachers absent from school, troubled children
स्कूल से नदारद हुए शिक्षक, परेशान हुए बच्चे
छिंदवाड़ा स्कूल से नदारद हुए शिक्षक, परेशान हुए बच्चे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शासकीय प्रायमरी स्कूल मेहलारी, विकासखंड मोहखेड़, दर्ज संख्या ३१, शिक्षकों की संख्या २, मंगलवार की दोपहर एक बजे स्कूल में महज ७ बच्चे उपस्थित मिले और एक भी शिक्षक मौजूद नहीं था। लगभग ४ बजे शिक्षक स्कूल लौटे और ताला लगाकर घर रवाना हो गए। पूछने पर शिक्षक ने जवाब दिया कि मैं जरूरी काम से गया था। इधर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक अधिकांश दिन समय पर स्कूल नहीं आते, तो कभी समय से पहले ही स्कूल बंद कर लौट जाते हैं।
मंगलवार की दोपहर मेहलारी प्राइमरी स्कूल में पांच सात बच्चे खेलते नजर आए। इस दौरान स्कूल पहुंचे युवाओं ने बच्चों से शिक्षक की जानकारी ली तो बच्चों ने बताया कि ११ बजे स्कूल खोलने के कुछ देर बाद शिक्षक बीजेराम वस्त्राणे कहीं चले गए। दोपहर ३.३० बजे तक शिक्षक का इंतजार करने के बाद बच्चे घर लौट गए। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक के मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर बताया गया। स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षिका डोमेश्वरी परते ने बताया कि तीजा पर्व होने के कारण वे आज अवकाश पर हैं। शिक्षक लगभग ४ बजे शिक्षक स्कूल आए और ताला लगाकर चले गए।  
शराब के नशे में रहते हैं शिक्षक
इस मामले में सरपंच रायसिंग इरपाची ने बताया कि मेहलारी और बाकुल में पदस्थ तीन चार शिक्षक शराब के आदी हैं। ये शिक्षक अक्सर शराब पीने के लिए स्कूल से बस्ती या शराब भट्टी तक पहुंच जाते हैं। एक सप्ताह पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी से इन शिक्षकों की शिकायत की गई है। इसके बाद भी कुछ शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार नहीं आया है। ग्रामीणों ने कहा कि शराबी शिक्षकों के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इनका कहना है.
शिक्षक कुछ देर के लिए स्कूल से बाहर गए थे। यदि ग्रामीण और सरपंच शिकायत करते हैं तो जांच करा ली जाएगी।

Created On :   31 Aug 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story