कैच द रेन मुहिम के कार्यों का जायज़ा, जिलाधिकारी ने कहा- बड़े पैमाने पर करें कार्य
डिजिटल डेस्क, वाशिम। बारिश के पानी की प्रत्येक बूंद रोककर उसे ज़मीन में पहुंचाना समय की ज़रुरत है । ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में इस मानसून में पेड़ लगाने के कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, शोषगगड्ढों तथा बोअरवेल मरम्मत के कार्यों से जलसंधारण के काम बड़े पैमाने पर किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने दिए । सोमवार 4 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित जलशक्ति अभियानाअंतर्गत कैच द रेन मुहिम की समीक्षा बैठक को जिलाधिकारी शण्मुगराजन सम्बोधित कर रहे थे । इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, जिला जलसंधारण अधिकारी सुभाष आकोसकर, जिला परिषद के जलसंधारण अधिकारी लक्ष्मण मापारी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, भूजल सर्वेक्षण तथा विकास यंत्रणा के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कडू, जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता वानखेडे, सहायक वनसंरक्षक राठोड प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि कुछ गांवांे के समीपस्थ तालाबों से ग्रामीणों के सहभाग से मिट्टी निकालकर जलसंग्रह बढ़ाने के लिए प्रयास करें । प्रत्येक पंचायत समिति, ग्रामपंचायत के अंतर्गत 50 हज़ार से 1 लाख पेड़ लगाने का नियोजन करे । निजी भवन को निर्माणकार्य की अनुमति देते समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम करना अनिवार्य किया जाए । कुआं पुनर्भरण के कार्य तथा खराब रहनेवाले बोअरवेल की मरम्मत का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाए । रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य कम से कम खर्च मंे किए जाए । प्रत्येक ग्रामसेवक को निजी भवन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के दो कार्यों का लक्ष्य दिया जाए । जिन गांवों मंे शासकीय कर्मचारियों के घर है, उनके भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य किए जाने की बात भी उन्होंने कही ।
सुश्री पंत ने कहा कि मनरेगा योजना से प्रत्येक गांव में 10 शोषगड्ढों के कार्य किए जाए ।जिले में नए से बनाए जानेवाले आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्र भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के काम किए जाने की जानकारी भी उन्हांेने दी । जलसंधारण के विविध विभागाें के 4322 कार्य पूर्ण होने की जानकारी आकोसकर ने दी तो कृषि विभाग, नगरविकास विभाग, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, मृद व जलसंधारण विभाग, वन विभाग तथा पंचायत समिति अंतर्गत किए गए जलसंधारण कार्यों और किए जानेवाले कार्यों की जानकारी भी सम्बंधित अधिकारियों ने दी । सभा में सभी नगर पालिका और नगरपंचायतों के मुख्याधिकारी, पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी, जलसंधारण विभाग के उपविभागीय अभियंता उपस्थित थे ।
Created On :   5 July 2022 11:39 AM IST