राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए मैच

Subroto Mukherjee Football 17-year-old boys match took place on the third day of the competition
राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए मैच
जबलपुर ने रीवा को 2-0, उज्जैन ने भोपाल को 4-0 से हराया राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए मैच

डिजिटल डेस्क,शहडोल। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रदेश भर से पहुंचे खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उम्दा रहा। रेलवे ग्राउंड और विचारपुर में चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं। सोमवार को रेल्वे ग्राउंड में भोपाल संभाग एवं उज्जैन संभाग के बीच खेले गए मैंच में उज्जैन संभाग की टीम 4-0 से जीत हासिल की। शहडोल संभाग एवं इंदौर संभाग के बीच खेले गए मैच में इंदौर संभाग ने शहडोल संभाग की टीम को 3-0 से पराजित किया। 

रीवा संभाग एवं जबलपुर संभाग की टीम ने फुटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जबलपुर ने 2-0 से रीवा संभाग की टीम को पराजित किया। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडियों का ग्राम विचारपुर के फुटबाल मैदान में खेले गए मैच में भोपाल संभाग एवं रीवा संभाग की टीम, उज्जैन एवं शहडोल संभाग की टीम, तथा नर्मदापुरम एवं रीवा की टीम ने 0-0 अंक हासिल किया। वहीं जबलपुर एवं नर्मदापुरम की टीम में जबलपुर ने 9 एवं नर्मदापुरम ने 1 अंक प्राप्त किया।  इसी प्रकार उज्जैन 07 अंक एवं सागर 01 तथा इंदौर 6 एवं शहडोल ने 0 अंक हासिल किया। 

कमिश्नर व एडीजी ने किया उत्साहवर्धन

कमिश्नर राजीव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने सोमवार को रेल्वे ग्राउंड में खेले जा रहे फुटबाल प्रतियोगिता देखने पहुंचे। उन्होंने फुटबाल खेल रहे जनजातीय कार्य विभाग एवं इंदौर संभाग के खिलाडियों से मिलकर उनसे परिचय प्राप्त किया। बेहतर खेल के लिए उत्साहवर्धन किया।

सेमीफाइनल व फाइनल मैच आज

संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी  फुटबाल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मैच 26 जुलाई को होगा। इसमें 14 वर्षीय  बालकों के बीच भोपाल एवं उज्जैन तथा इंदौर एवं जबलपुर की टीम हिस्सा लेंगी। इसी प्रकार अंडर 17 वर्षीय फुटबाल प्रतियोगिता में भोपाल एवं जबलपुर, तथा इंदौर एवं  जनजातीय कार्य विभाग की टीम भाग लेगी। चार दिवसीय सुब्रोतो मुखर्जी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 26 जुलाई को होगा। इसमें जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह व विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे बतौर अतिथि शामिल होंगे।
 

Created On :   26 July 2022 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story