आईजीएनटीयू में अंचल के छात्र हॉस्टल नहीं मिलने से परेशान

Students of the region upset due to non-availability of hostels in IGNTU
आईजीएनटीयू में अंचल के छात्र हॉस्टल नहीं मिलने से परेशान
शहडोल आईजीएनटीयू में अंचल के छात्र हॉस्टल नहीं मिलने से परेशान

डिजिटल डेस्क, शहडोल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) अमरकंटक में अंचल के छात्रों को हॉस्टल सुविधा नहीं मिलने से छात्रों के साथ ही अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्रों को हॉस्टल आबंटित किया जा रहा है। इसमें शहडोल संभाग के अनूपपुर व अन्य जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छात्रों को हास्टल आबंटित नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के पीआरओ विजय दीक्षित का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दूरी के आधार पर हॉस्टल आबंटित करने का निर्णय लिया है। इस कारण नजदीकी जिले के छात्रों को सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर अभिभावकों ने आदिवासी अंचल शहडोल संभाग के लोगों को महत्व दिए जाने की मांग की है।

Created On :   30 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story