हुड़दंग करने वालों पर सख्ती, धरपकड़ तेज हुई

Strictness on the hooligans, crackdown intensified
हुड़दंग करने वालों पर सख्ती, धरपकड़ तेज हुई
पर्व के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर हुड़दंग करने वालों पर सख्ती, धरपकड़ तेज हुई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। होली पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने व सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया है। इसके लिए करीब डेढ़ सौ टीमों को जिले में लगाया गया है। त्योहार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सड़क पर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। वहीं गुंडा-बदमाशों व विवाद करने वालों की धरपकड़ कर उन्हें हवालात में बंद किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पर्व के दौरान दो-तीन दिन तक कोई अप्रिय वारदात न होने पाए इसके लिए पूर्व में चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौराहों पर फिक्स पॉइंट रहेंगे जो कि सड़क पर निकलने वालों की चेकिंग करेंगे एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जाँच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग
पर्व के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गली-मोहल्लों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगी। इसके लिए 72 पेट्रोलिंग मोबाइल, 22 थाना प्रभारी मोबाइल, 30 एफआरबी वाहन के अलावा करीब दो दर्जन चेकिंग पॉइंट व 130 फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं। इन पॉइंटों पर विशेष सशस्त्र बल होमगार्ड, क्यूआरएफ अश्वरोही दल नगर सैनिकों की तैनाती की जाएगी।
शोरगुल करने पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डीजे व साउंड-बाक्स प्रतिबंधित हैं, ऐसे में अगर कोई बिना अनुमति शोरगुल करता है तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस की नजर स्कूल-कॉलेज व हास्टलों पर भी होगी और जबरन रंग-गुलाल लगाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए करीब 150 फिक्स पॉइंट पर पुलिस की तैनाती रहेगी। वहीं सड़कों पर हुड़दंग करने व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
 

Created On :   7 March 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story