अजीब बयानी सांसद बोले-वोट तो जनता देती है
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के मतदान में हिस्सा न लेने को लेकर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री समेत भाजपा उन पर हमलावर है। इसी बीच रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने यहां मीडिया के वोट न डाले जाने के सवाल पर कह दिया कि वोट तो जनता देती है। सांसद श्री नाथ ने यह भी कहा कि भाजपा इस चुनाव में हार रही है, इसलिए वह कुछ भी झूठे आरोप लगा रही है। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस को आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने जिला पंचायत और जनपदों में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। इधर कांग्रेस सांसद के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा। कहा कि छोटे नाथ तो राजा हैं और मप्र के नागरिक रियाया हैं। गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का नाम शिकारपुर पंचायत में है। जहां पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ।
Created On :   11 July 2022 5:36 PM IST