- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंगेशकर परिवार है लुटेरों का गिरोह,...
Mumbai News: मंगेशकर परिवार है लुटेरों का गिरोह, गरीब लोगों को लूटा जा रहा है - विजय वडेट्टीवार

- मंगेशकर परिवार का योगदान सभी को है मालूम
- नहीं लगाएं निजी आरोप - अजित पवार
Mumbai News. पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई मौत के मामले में अब राजनीति बढ़ती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगेशकर परिवार पर निशाना साधा है। वडेट्टीवार ने मंगेशकर परिवार को लुटेरों का गिरोह बताया है। उन्होंने कहा कि अगर एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए 10 लाख रुपए जमा करने को कहा जाता है तो समझ लीजिए कि यह परिवार कितना संवेदनशील है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या इस परिवार को कभी किसी ने दान करते हुए देखा है? इस परिवार को जिसने मुफ्त में जमीन दी, इन लोगों ने उसको भी नहीं छोड़ा। उधर वडेट्टीवार के आरोपों पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि मंगेशकर परिवार का योगदान सभी को मालूम है। इसलिए किसी को भी इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए।
वडेट्टीवार ने शुक्रवार को अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि अगर मंगेशकर परिवार द्वारा इस तरह से गरीब लोगों को लूटा जा रहा है तो यह काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जिस व्यक्ति ने इन लोगों को जमीन दी, उन्होंने उसको भी नहीं छोड़ा। अब इसे कैसे मानवता कहा जाए। यह मानवता पर दाग लगाने वाला परिवार है, किसी को भी उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। अस्पताल के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वडेट्टीवार ने एक बार फिर कहा कि मैंने जो गुरुवार रात बयान दिया था, उस पर अब भी कायम हूं।
उधर वडेट्टीवार के बयान पर पलटवार करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे के पालकमंत्री अजित पवार ने कहा कि मंगेशकर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत की जांच शुरू है। इसलिए इस पर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए। अजित ने कहा कि मंगेशकर परिवार का योगदान देश के हर व्यक्ति को मालूम है। इसलिए किसी को भी इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए। वहीं राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि मंगेशकर परिवार का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन किसी भी राजनेता को उनके परिवार पर इस तरह की लांछन नहीं लगानी चाहिए। तटकरे ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद मंगेशकर परिवार ने सांस्कृतिक रूप से देश का मान बढ़ाया है। इसलिए किसी भी राजनीतिक दल के नेता को मंगेशकर परिवार पर निजी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता।
Created On :   11 April 2025 9:39 PM IST