बस रोककर कंडक्टर की सरेआम बेदम पिटाई

Stopping the bus and beating the conductor openly
बस रोककर कंडक्टर की सरेआम बेदम पिटाई
बैठाने को लेकर हुआ था विवाद बस रोककर कंडक्टर की सरेआम बेदम पिटाई

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के केशवाही चौकी अन्तर्गत बस कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। यात्रियों की मौजूदगी में सरेआम परिचालक को जमीन में लेटाकर लात, घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस दौरान बस में सवार यात्री डरे सहमे रहे। पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 नामजद सहित 3, 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 25 जून को बस कंडक्टर पूरन सिंग बरगाही 47 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर बस क्रमांक एमपी 18 सी 0322 को कोतमा से मानपुर ड्राइवर व खलासी के साथ ले जा रहा था। कुम्हारी तिराहा के पास रोड पर अनिल बैगा अपनी पत्नी के साथ बस में बैठकर कुम्हेडिऩ जा रहा था, जो आगे सीट में बैठना चाह रहा था। जिसे बस कंडक्टर पूरन बरगाही आगे न बैठाकर केशवाही बस स्टैंड में उतार दिया। इसी रंजिस को लेकर दूसरे दिन 26 जून को सुबह करीब 11 बजे बस पहुंची उसी समय मरखी देवी के सामने रोड पर आरोपी अनिल बैगा, शिवचरण बैगा, मोनू बैगा तीनों ने बस को जबरन रुकवाया।

पूरन को गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए बस के अन्दर से जबरन नीचे उतारकर डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और धारा 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों अनिल बैगा, शिवचरण बैगा, मोनू बैगा, अजय कुशवाहा, छोटू कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

 

Created On :   28 Jun 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story