लोडिंग वाहन से ढुल रही चोरी की रेत पकड़ाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित ललपुर से लोडिंग वाहन 407 में भरकर ले जाई जा रही चोरी की रेत पकड़ी गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेतनाका के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका तो चालक वहाँ से भागा और कुछ दूरी पर जाकर एक स्थान पर रेत खाली करने लगा। पुलिस उसका पीछा करते हुए पहुँची और मय रेत के वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 0272 का चालक कृष्ण कुमार ललपुर में नर्मदा किनारे से वाहन में चोरी की रेत भरकर पोलीपाथर की ओर निकला है। पुलिस ने घेराबंदी कर लोडिंग वाहन को रोका तो चालक वहाँ से भागा और कुछ दूरी पर स्थित अजय केवट के निर्माणाधीन मकान के सामने रेत खाली करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चालक को वाहन से रेत खाली करने से रोका। पूछताछ में चालक ने वाहन रेतनाका कंचनपुर निवासी शरद यादव का होना बताया एवं ललपुर के पास से चोरी की रेत वाहन में भरकर अजय केवट के निर्माणाधीन मकान के सामने खाली करने के लिए लाना बताया। जाँच के दौरान उसके पास परिवहन व रेत निकासी के दस्तावेज नहीं होने पर मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   19 March 2023 10:44 PM IST