चार वर्ष पुराने पॉलिसी धारकों का स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने बढ़ा दिया प्रीमियम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अभी तक तो पॉलिसी धारक कैशलेस व क्लेम नहीं मिलने को लेकर परेशान थे पर अब प्रीमियम राशि बढ़ाए जाने को लेकर बीमा कंपनी के प्रति आम लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीमितों का आरोप है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 30 से 35 प्रतिशत तक प्रीमियम राशि बढ़ा दी गई है, जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार निरंतर पॉलिसी रिन्यु कराने में काफी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। यह गोलमाल उनके साथ किया जा रहा है जिनकी चार वर्ष से लगातार पॉलिसी संचालित हो रही है। चार वर्ष बाद सारी बीमारियाँ कवर करने का नियम है। चार वर्ष पुराने पॉलिसी धारकों को बाहर का रास्ता दिखाने के उद््देश्य से बीमा कंपनी यह पूरा खेल कर रही है और दूसरी ओर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी बीमा कंपनी की मनमानी पर अकुंश लगाने में नाकाम हैं। बीमित अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला उपभोक्ता फोरम में बीमा कंपनी के खिलाफ केस लगा रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ाई राशि
सदर निवासी निशांत खंडेलवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वे स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से लगातार पॉलिसी लेते आ रहे हैं। पॉलिसी क्रमांक पी/201116/01/2022/010099 का प्रीमियम भी पिछले कई वर्षों से जमा करते हुए आ रहे हैं। पूरे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा है। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से अभी तक किसी भी तरह का क्लेम नहीं लिया पर बीमा कंपनी आम लोगों को परेशान कर रही है। अचानक 30 से 35 प्रतिशत तक प्रीमियम राशि बढ़ा दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि अभी तक 24279 रुपए प्रीमियम जमा करते आ रहे थे पर अब उनसे 32048 रुपए वसूले जा रहे हैं और यह भी कहा जा रहा है कि इसके बाद 41 हजार प्रीमियम लिया जाएगा और उसके आने वाले वर्षों में 70000 हजार राशि जमा करना होगी और जब 60 वर्ष से ऊपर होगे तो 91 हजार से अधिक का प्रीमियम जमा करना होगा। बीमित का आरोप है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्वास्थ्य बीमा के नाम पर आम लोगों को सीधे तौर पर लूटने का काम कर रही है। बीमित का कहना है कि इनके विरुद्ध बीमा नियामक आयोग ने सख्त कदम नहीं उठाया तो मध्यमवर्गीय परिवार लुटते रहेंगे और बीमा कंपनी मालामाल होती रहेगी और वैसे भी बीमा कंपनी क्लेम नहीं देती है और जबरिया वसूली करके लाभ का धंधा बनाए हुए है।
Created On :   20 Feb 2023 4:55 PM IST