- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लापरवाही तथा फरियादी से रिश्वत के...
लापरवाही तथा फरियादी से रिश्वत के लगे आरोप पर एसपी की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जांच तथा बयान में लापरवाही पाए जाने पर महिला सेल प्रभारी, एक एएसआई तथा फरियादी से रिश्वत लेने के दो अलग-अलग मामलों में एसपी ने तीन को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए महिला थाना प्रभारी रमा आर्मो तथा एएसआई सेन के बारे में बताया गया है कि 20 वर्ष पहले मृत व्यक्ति के संबंध में बयान दर्ज किए जाने को लेकर लापरवाही बरती गई। अन्य लापरवाही पर भी दोनों को सस्पेंड किया गया। महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार को बनाया गया है।
दूसरा मामला ब्यौहारी थाने का है। जिसमें कार्यवाहक एएसआई श्याममूर्ति को सस्पेंड किया गया है। इन पर आरोप हैं कि इन्होंने मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए ग्राम बसही निवासी मोलई सिंह गोंड़ से 2 हजार रुपए मांगे। फरियादी ने रुपए देते का वीडियो बना लिया। इसके बाद एमएलसी कराने के लिए ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राजमणि त्रिपाठी ने भी फरियादी से 500 रुपए लिए, जिसका भी वीडियो बना लिया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी कुमार प्रतीक ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया। वहीं रक्षा समिति सदस्य से किट वापस ले लिया गया है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   30 Sept 2022 3:36 PM IST