सिंगापुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में चल रही 5 दिवसीय मेटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का समापन शुक्रवार को हुआ। इस वर्कशॉप में सिंगापुर से आए विशेषज्ञों द्वारा स्त्री एवं प्रसूति उपचार संबंधित जटिलताओं एवं क्रिटिकल केयर की गुणवत्ता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में संभाग के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शामिल हुए। वर्कशॉप के समापन पर 126 चिकित्सकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा सुरक्षित मातृत्व काे बढ़ावा देना रहा। वर्कशॉप में प्रो. डॉ. तान हक कून, प्रो. डॉ. लिम जेयसन, प्रो. डॉ. यांग, डॉ. विजया राव, डॉ. कविता एन सिंह, डॉ. आशीष सेठी, डॉ. प्रियदर्शनी तिवारी, डॉ. भारती साहू, डॉ. सोनल साहनी आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   4 Feb 2023 3:20 PM IST