दो सगे भाइयों को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

Snake bites two real brothers, hospitalized
दो सगे भाइयों को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती
छतरपुर दो सगे भाइयों को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। बीती रात दो सगे भाइयों को एक जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश के बाद पहले तो परिजन बच्चों को झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन जब हालत बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल ले आए। राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पाय निवासी रतिराम कुशवाहा पत्नी दुर्जी तथा दो बच्चों गिरिजाशंकर 15 वर्ष और उमाशंकर 9 वर्ष के साथ घर में सो रहा था। रात करीब तीन बजे एक सांप ने गिरिजाशंकर के हाथ में तथा उमाशंकर के कान में डस लिया। रतिराम दोनों बच्चों को झाड़-फूंक के लिए ग्राम सिमरधा ले गए। जब झाड़-फूंक से आराम नहीं लगा तो सुबह 7 बजे दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। उमाशंकर की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरिजाशंकर की हालत सामान्य बताई गई है।
 

Created On :   27 July 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story