- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधायक राणा के विरोध में शिवसेना ने...
विधायक राणा के विरोध में शिवसेना ने थाने में दी शिकायत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विधायक रवि राणा के आरोप का शिवसेना ने विरोध किया। शहर शिवसेना की ओर से राणा के विरोध में प्रदर्शन कर पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। निर्दलीय विधायक राणा ने मंगलवार को कहा था कि अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने प्रतिमाह 8 करोड़ की अवैध वसूली कराई और वसूली की राशि तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाई। राणा के इन आरोपों को निराधार ठहराते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व विदर्भ समन्वयक प्रकाश वाघ व महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर प्रमुख नितीन तिवारी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। रवि राणा मुर्दाबाद, पुलिस के सम्मान में शिवसेना मैदान में, उद्धव जी संघर्ष करो, गृहमंत्री होश में आओ...आदि नारे लगाए गए। चिखली चौक पर प्रदर्शन के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं का मोर्चा कलमना थाने में पहुंचा। पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील को विधायक राणा के विरोध में शिकायत दी गई। कहा गया कि राणा केवल बदनाम करने व प्रचार में स्थान पाने लिए निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उनके विरोध में शिवसेना सड़क पर आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में शिवसेना के शहर प्रमुख दीपक कापसे, सुरेश साखरे, मुन्ना तिवारी, नितीन नायक, अंगद हिरोंदे, विशाल कोरके, आशा इंगले, पूजा गुप्ता, नीलिमा शास्त्री, ज्ञानलाता गुप्ता, वैशाली खराबे, विजय शाहू, मुकेश रेवतकर, ललित बावनकर, दीपक पोहनेकर, भूपेंद्र कथाने सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
Created On :   15 Sept 2022 6:52 PM IST