बजरंग बली की भक्ति में डूबी संस्कारधानी, हुए विविध कार्यक्रम
डिजिटल डेस्कजबलपुर। हनुमान चालीसा की चौपाई.. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर.. की गूँज दिनभर संस्कारधानी में गूँजती रही। पूरा शहर पवन पुत्र हनुमानजी के प्राकट्योत्सव पर भक्ति रस में डूबा नजर आया। प्रात: हनुमान मंदिरों में चोला अर्पण, अभिषेक, पूजन किया गया। सुंदरकांड एवं अखंड रामायण के पाठ भी हुए। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुँचे और श्री हनुमान का पूजन किया। दिन भर मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आया। शाम को महाआरती के साथ भंडारों का आयोजन िकया गया। हनुमानबाग धाम गढ़ा, छोटे महावीर मंदिर, रानीताल स्थित हनुमान मंदिर, नौदरा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर, सूपाताल स्थित मंदिर, रांझी स्थित हनुमान मंदिर, अधारताल हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
भक्ति गीतों से गूँजा मंदिर परिसर
श्री बड़े महावीर मंदिर में प्रात: हनुमानजी का पूजन-अर्चन किया गया। रात्रि में महाआरती के बाद आयोजित भजन संध्या में गायक मनीष अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मंदिर समिति के अनुसार 8 अप्रैल को भंडारा, 11 अप्रैल को छठी महोत्सव मनाया जाएगा।
रोशनी से जगमगाया मंदिर
श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, उखरी तिराहे में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। प्राकट्योत्सव पर गुरुवार को सुबह चोला अर्पण, अभिषेक के बाद 51 सुंदरकांड के पाठ किए गए। शाम को शृंगार दर्शन, पूजन एवं आरती की गई। रात्रि में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन िकया गया। उमाकांत रावत, राजेश पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
- सदर बाजार स्थित श्री शिव हनुमंत शनि मंदिर में अभिषेक, चोला अर्पण किया गया। सुंदरकांड पाठ के बाद शाम को महाआरती एवं भंडारा हुआ। इस दौरान सीताराम कुरचानिया, नरेश तिवारी, अभिषेक चौकसे, अभय नायडू आदि मौजूद रहे। वहीं त्रिमूर्ति नगर में नर्मदेश्वर चौक के समीप विशाल भंडारे का आयोजन िकया गया।
सामूहिक भजन से गूँजा मंदिर
पाट बाबा मंदिर में सुबह अभिषेक, सहस्त्रार्चन कर जन्मोत्सव की आरती की गई। प्रधान पुजारी नंदगोपाल तिवारी ने बताया िक सुंदरकांड का पाठ के साथ मंदिर में दिनभर भंडारा चलता रहा। शाम को महाआरती के बाद शहनाई वादन के साथ सामूहिक भजन हुए। वहीं पाटन बायपास स्थित श्री चिंतामणी हनुमान मंदिर में काले रंग के हनुमानजी का पूजन-अर्चन किया गया। शाम को आयोजित भजन संध्या में इशिता विश्वकर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी।
हनुमान मंदिर में भजन संध्या
अग्रवाल सेवा समिति कोतवाली बाजार द्वारा अग्रसेन कल्याण मंडपम, विजयनगर में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी का पूजन िकया गया। अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति के बाद भजन संध्या, महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अरुण अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर में पं. नारायण शंकर व्यास के सान्निध्य में पूजन-अर्चन िकया गया।
निकाली प्रभात फेरी, लगाई माता की चौकी
शांति नगर, दमोहनाका स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को सुंदरकांड पाठ के बाद महाआरती की गई। रात्रि में माता की चौकी एवं भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भावेश पाण्डेय, शैलेष राठौर, भरत गुप्ता, रमेश नायडू आदि उपस्थित रहे। वहीं जीसीएफ आयुध निर्माणी में भोजन अवकाश के दौरान जीसीएफ के टीजीएस, बीएमपी अनुभाग में पूजन-अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकारी निर्देशक दीपक गुप्ता, मिठाई लाल, राजा पांडे, उत्तम विश्वास, आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
महाआरती में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
स्वयंसिद्ध श्री हनुमान मंदिर, गेट नं-2 राइट टाउन में संगीतमयी अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति हुई। पं. धर्मेन्द्र दुबे ने बताया िक भजनों पर आधारित शहनाई धुन, असंख्य कन्याओं का पूजन, कन्याभोज के साथ हनुमानजी का विशेष शृंगार किया गया। रात्रि में महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके बाद भजन संध्या में मनीष अग्रवाल एवं इशिता विश्वकर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी।
एक हजार किलो के लड्डू का लगाया महाभोग
गढ़ा के पचमठा मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में हनुमानजी को एक हजार किलो के महालड्डू का विशेष भोग अर्पित किया गया। इसके पूर्व सुबह अभिषेक, सुंदरकांड और हवन हुआ। रात्रि में हनुमत लला को छप्पन भोग अर्पित किए गए।
बाल हनुमान के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु
ग्वारीघाट स्थित श्री रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान बाल हनुमान जी को दर्शन के लिए बाहर लाया गया। उनके दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूजन-अर्चन के बाद सुबह सवा लाख नारियल से हवन िकया गया। मंदिर में दिनभर भंडारा चलता रहा। पं. मनोज तिवारी, अखिलेश तिवारी, सुरेश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
शोभायात्रा में गूँजे जयघोष
जेआरओ ग्रुप द्वारा रामपुर छापर स्थित हनुमान मंिदर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नागपुर के मोरया ताशा ढोल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। यात्रा का समापन रामपुर ग्रेनेड चौक पर विशाल भंडारे के साथ हुआ। ठाकुर दीपक सिंह ने बताया कि आयोजन में जय श्री राम और जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष गूँजते रहे।
- विहिप, बजरंग दल रानी दुर्गावती जिले के माधव प्रखंड, हनुमान प्रखंड, हरिहर प्रखंड, बिरसा मुंडा प्रखंड, विवेकानंद प्रखंड में आरती एवं भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं कजरवारा नई बस्ती में हनुमान जी का अभिषेक कर पूजन-अर्चन कर आरती की गई। इस मौके पर राजेंद्र यादव, गणेश पिल्ले, शंकर चौधरी, विवेक जसेले आदि मौजूद रहे।
महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ
नेपियर टाउन स्थित अग्रवाल परिसर में महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान लता अग्रवाल, संध्या दुबे, मालती अग्रवाल, शालिनी वर्मा आदि मौजूद रहीं। वहीं ग्वारीघाट रोड, हलवाई बादशाह मंदिर गली नंबर 3 में संत रविदास श्री पिपलेश्वर हनुमान जी जन्मोत्सव समिति द्वारा पूजन-अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं एमएलबी स्कूल स्थित हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं 108 दीपों से महाआरती की गई। इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र नेमा, प्रभा िमश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वहीं हनुमान मंदिर व्हीएफजे में भी पूजन-अर्चन के बाद भंडारा हुआ।
कटरा वाले हनुमान मंदिर से निकाली शोभा यात्रा
कटरा वाले हनुमान मंदिर से श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों में भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुँची, जहाँ पूजन-अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन िकया गया। शोभायात्रा में अनिल तिवारी, राजेश पाठक, मंगू भाई गोयल, चप्पू भाई गुप्ता, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे। इसी तरह खटीक गोत्रीय समाज एवं क्षेत्रीयजनों द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा आयोजित िकया गया। इस मौके पर विधायक लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, धर्मेन्द्र पटारिया, मुन्नू पंडा आदि मौजूद रहे।
स्नेह नगर में भजन संध्या
स्नेह नगर एक्सटेंशन लिंक रोड स्थित हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। अशोक विश्वकर्मा और साथियों ने भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर दीपांकर बैनर्जी, पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी, रिकुंज विज, धीरज पटेरिया, श्याम साहनी, उमाकांत मालवीय आदि मौजूद रहे। वहीं ललपुर फिल्टर प्लांट स्थित श्री हनुमान मंदिर में नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े सपरिवार पहुँचे और पूजन-अर्चन कर भंडारे में शामिल हुए।
Created On :   6 April 2023 10:58 PM IST