बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सतत प्रयास किए जाने की कही बात

Said to make continuous efforts for child health and nutrition
बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सतत प्रयास किए जाने की कही बात
कलेक्टर ने कहा दगना जैसी कुप्रथा रोकने चलाएंगे अभियान बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सतत प्रयास किए जाने की कही बात

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दगना जैसी कुप्रथा को रोकने तथा ग्रामीण अंचलों में इस कुरीति से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शहडोल जिले में अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को दगना जैसे कुप्रथा के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाए तथा दगना जैसी कुप्रथा खत्म की जाए। जनजातीय ग्रामों में दगना कुप्रथा की और ज्यादा मॉनिटरिंग कर यह अभियान चलाया जाए। उल्लेखनीय है कि दगना कुप्रथा को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाल स्वास्थ्य एवं पोषण को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। दस्तक अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। यहां बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समेकित बाल विकास परियोजना तथा पोषण अभियान सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की।
 

Created On :   26 July 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story