दुर्घटना से बचाव के लिए सुरक्षा एवं सावधानी जरूरी: थाना प्रभारी
डिजिटल डेस्क, सलेहा । बारिश का मौसम है इस दौरान नदी नालों तथा जोखिम भरे प्राकृतिक झरनों, पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है और कई लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती है। दुर्घटना न हो जीवन सुरक्षित रहे है इसके लिए सुरक्षा एवं सावधानी जरूरी है। उक्ताशय की बात सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा दी गई है। श्री पाण्डेय ने पुलिस की ओर से जारी जनअपील में कहा है कि युवा वर्ग तथा बच्चें एवं अन्य लोग वर्षा ऋतु में अपने परिजनों को बताये बगैर नदी झरनें, वन क्षेत्र में बिना परिजनों को बताये अकेले नही जायें। इस तरह के स्थानों में तेंज बारिश में बहने, फिसल जाने, चट्टानों से गिर जाने जंगलीय जीव जन्तुओं से खतरा अधिक बढ़ जाता है। जोखिम भरे स्थलों में सेल्फी लेने अथवा नजदीक में ऐसे स्थानों को देखने के प्रयास के दौरान दुर्घटनायें घटित होती है। जोखिम भरे स्थलों से नही जाये। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस स्थानीय प्रशासन द्वारा जिन स्थानों पर जाना प्रतिबंधित किया गया है वहां लोगों को नही जाना चाहिए। सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सहयोग करें।
Created On :   20 July 2022 3:37 PM IST