कोरोना : पुणे जिले में धारा 144, आगामी तीन दिन तक बंद रहेंगे बाजार, अफवाह फैलाने वाले तलाश शुरु

Rumor spread about Corona, Police searching accused after case registered
कोरोना : पुणे जिले में धारा 144, आगामी तीन दिन तक बंद रहेंगे बाजार, अफवाह फैलाने वाले तलाश शुरु
कोरोना : पुणे जिले में धारा 144, आगामी तीन दिन तक बंद रहेंगे बाजार, अफवाह फैलाने वाले तलाश शुरु

डिजिटल डेस्क, पुणे। कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलानेवाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राज्य में इस प्रकार का दर्ज किया गया यह पहला मामला है। जिसे लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल ने बताया कि रविवार काे विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसकर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार कोरेगांव पार्क पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ अफवाह फैलाने, शासकीय कर्मचारियों को झूठी जानकारी देने, आपदा प्रबंधन कानून धारा 51 ब तथा 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभागीय आयुक्त को एक अज्ञात शख्स ने वॉट्स एप से संदेश भेजा था, जिसमें कुछ होटलों के नाम लिखे थे और लिखा गया था कि वहां कोरोना के मरीज हैं। इसलिए वहां कार्रवाई कर होटलाें को बंद किया जाए। विभागीय आयुक्त ने उस शख्स का नाम जानने की कोशिश की थी, लेकिन उसने नाम नहीं बताया। जानकारी झूठी होने की बात स्पष्ट होते ही अफवाह फैलाने की बात सामने आई। इस मामले में पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।  
.
जिले में धारा 144 लागू

विभागीय आयुक्त डॉ. दिपक म्हैसेकर ने सोमवार को बताया कि जिले में धारा 144(1) लागू किया गया है। इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुणे, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त, दोनों मनपाओं के आयुक्त, जिलाधिकारी तथा विभागीय आयुक्त के सर्वानुमत से ही फैसला लिया जाएगा। इसलिए शहर तथा जिले में धारा 144(1) लागू किया गया है। धारा 144 का उल्लंघन करनेवालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी ऐसी जानकारी भी जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने दी। डॉ. म्हैसेकर ने बताया कि एक पाजिटिव तथा 27 निगेटिव सैंपल आए हैं। अस्पतालों में कुल 59 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। रविवार रात विमान से 99 यात्री आए थे। उनमें सात यात्रियों को तकलीफ हो रही थी, इसलिए उन्हें नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सैम्पल लेकर जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। 

आगामी तीन दिनों तक बंद रहेंगे बाजार

संक्रमण ना हो इस लिए एहतियात के तौर पर आगामी तीन दिनों तक सारे बाजार बंद रखे जाएंगे। महासंघ के अध्यक्ष फतेचंद राकां ने बताया कि कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक ली थई। जिसमें सर्राफा, होजिरी तथा कपड़ा, ऑटोमाेबाईल से जुड़े तथा अन्य व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने 17 मार्च से 19 मार्च इन तीन दिनों तक व्यापार, बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। 19 मार्च को फिर से बैठक लेकर अगला निर्णय लिया जाएगा। अर्थात जीवनावश्यक वस्तूएं तथा दवाईयों की दूकानें शुरू रहेंगी। 

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर भी बंद

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर 17 मार्च से अगला आदेश आने तक बंद रखा जाएगा। ऐसी जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनिल रासने ने दी। 
 

Created On :   16 March 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story