- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नल- जल योजनाओं पर चल रहे कार्य की...
नल- जल योजनाओं पर चल रहे कार्य की हर माह की जाएगी समीक्षा -कलेक्टर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित समूह नल जल योजनाओं की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि नल- जल योजनाओं पर चल रहे कार्य की अब हर माह समीक्षा की जाएगी। यादव ने बैठक में निर्माणाधीन नल जल योजनाओं के कार्य को गति देने तथा तय समय सीमा के भीतर उनका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नलजल योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी विभाग के सहयोग की आवश्यकता हो अथवा भू-अर्जन और अनुमतियां प्राप्त करने में किसी तरह की कोई कठिनाई आ रही है तो तत्काल इसकी जानकारी दें ताकि समय रहते उन कठिनाइयों का निराकरण कराया जा सके।
कार्य में टाईम लाइन के साथ-साथ क्वालटी का भी ध्यान रखने की हिदायत
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र , सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन , कार्यपालन यंत्री पीएचई एम के श्रीवास्तव ,परियोजना अधिकारी शहरी विकास दिनेश त्रिपाठी एवं सभी नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर ने नल जल योजनाओं के कार्य में टाईम लाइन के साथ-साथ क्वालटी का भी ध्यान रखने की हिदायत दी है । उन्होंने कहा कि नल- जल योजनाओं पर चल रहे कार्य की अब हर माह समीक्षा की जाएगी और काम में बिलम्ब होने पर सम्बन्धित अधिकारी के साथ कांट्रेक्टर कम्पनी पर भी कार्यवाही की जाएगी । श्री यादव ने कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी को पाईप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत और पुरानी पाईप लाइनों के टूट जाने पर सुधार का काम तुरन्त करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढे और पाईप लाइन में तुरन्त सुधार नहीं करने पर कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी । श्री यादव ने नल जल योजनाओं की पाईप लाइन बिछाये जाने के साथ-साथ घरों में कनेक्शन देने पर भी जोर दिया । उन्होंने कहा कि इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा,वे शुल्क देने के लिए भी प्रेरित होंगें ।
Created On :   4 Sept 2019 2:10 PM IST