सेवानिवृत्त भृत्य ने आदिवासी बस्ती में वितरित किए कंबल

Retired servant distributed blankets in tribal settlement
सेवानिवृत्त भृत्य ने आदिवासी बस्ती में वितरित किए कंबल
मोहन्द्रा सेवानिवृत्त भृत्य ने आदिवासी बस्ती में वितरित किए कंबल

 डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा.। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त भृत्य भगवान दास गुरु ने मोहन्द्रा की आदिवासी बस्ती में लगभग आधा सैकड़ा परिवार को नि:शुल्क कंबल वितरण किया। कस्बे के संत कबीर सत्संग परिसर जनकपुर मोहल्ला में भगवान दास गुरु ने समापन को सुखद बनाने उक्त पुनीत कार्य करने का निर्णय लिया। जिसकी स्थानीय लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। 

Created On :   4 Feb 2022 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story