448 दुकानों में 90 में ही पहुंचा राशन, नान की लापरवाही बढ़ा सकती है परेशानी

Ration reached in 90 out of 448 shops, Naans negligence can increase trouble
448 दुकानों में 90 में ही पहुंचा राशन, नान की लापरवाही बढ़ा सकती है परेशानी
शहडोल 448 दुकानों में 90 में ही पहुंचा राशन, नान की लापरवाही बढ़ा सकती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बारिश पूर्व जरुरतमंद परिवारों को राशन दुकान से अनाज उपलब्धता में नान की लापरवाही भारी पड़ रही है। 6 जून तक जिले के 448 राशन दुकानों में से महज 90 दुकानों तक ही राशन पहुंच सका। राशन परिवहन में लेटलतीफी का मुद्दा सोमवार को टीएल मीटिंग में भी छाया रहा। 

कलेक्टर को नान डीएम ने बताया कि ट्रक संचालकों द्वारा ट्रक का ट्रांसपोर्टेशन में कुछ समस्याएं आ रही है, जिस कारण से सही समय पर दुकानों में राशन नहीं पहुंच पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नान डीएम को फटकार लगाते हुए समय पर राशन परिवहन करने के निर्देश दिए। टीएल बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने जानकारी दी कि सीएम राइज स्कूल में अब फर्नीचर वर्क प्रोसेसिंग कार्य किया जा रहा है, जो जल्द पूर्ण हो जाएगा तथा कलेक्टर ने जिले के विभिन्न कन्या परिसर के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। 

Created On :   7 Jun 2022 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story