गाजे बाजे के साथ निकली जगत के नाथ भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा

Rath Yatra of Lord Jagannath, the Nath of the world, came out with music
गाजे बाजे के साथ निकली जगत के नाथ भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा
पवई गाजे बाजे के साथ निकली जगत के नाथ भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा

डिजिटल डेस्क,पवई । माँ कलेही की पावन नगरी में प्राचीनतम मंदिरों में से एक श्री जगदीश स्वामी मंदिर में बीते वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास के साथ जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा महोत्सव पूजा अर्चना विधि विधान के साथ विशाल आकर्षण शोभायात्रा अपार श्रद्धा भक्तिभाव जयघोष के नारे के बीच ढोल नगाडों एवं मधुर बैण्ड के साथ निकली। पुलिस बल के द्वारा सलामी देते हुए रथ यात्रा जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारम्भ की गई। जगदीश स्वामी मंदिर से रथ यात्रा में श्रद्धालुयों में उत्साह और आस्था देखते ही बन रही थी। मंदिरों के नगर में शुक्रवार की शाम को भगवान् जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा बडे ही धूमधाम एवं राजसी ठाठबाट के साथ निकाली गई। भगवान् की नयनाभिराम छवि की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब जगदीश स्वामी मंदिर परिसर प्रांगण में उमड पडा। नगर के प्राचीन जगदीश स्वामी मंदिर से जब बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा और दूल्हा बने भगवान् जगन्नाथ स्वामी की प्रतिमाओं को मंदिर के गर्भगृह से निकालकर उन्हें शाही रथ पर विराजमान किया गया तो वहां भगवान् की एक झलक पाने उपस्थित श्रद्धालु भक्त धर्म प्रेमी बडे भाव विभोर हो उठे और पूरा प्रांगण परिसर जय जय जगन्नाथ के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा। रथ यात्रा में रामचरितमानस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित ब्रजेश जी महाराज, विधायक पवई प्रहलाद सिंह लोधी,  मंदिर पुजारी अनूप, अंशुल पाठक, एसडीएम कुशल सिंह गौतम, सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक  व नगर की सामजिक संस्थाओं के सदस्य एवं श्रद्धालुजन बारात में शामिल हुए बारात मुख्यमार्गों से होते हुए आज रात्रि को नन्ही पवई स्थित नगायच मोहल्ला में रात्रि विश्राम करेगी। 

Created On :   2 July 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story