उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के तहत 26 व 27 को वाशिम तथा जोगलदरी में कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष के चलते केंद्रीय नवीन आणि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा महावितरण वाशिम की ओर से जिले में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य के अंतर्गत वाशिम और जोगलदरी में कार्यक्रमाें का आयोजन किए जाने की जानकारी वाशिम महावितरण के अधीक्षक अभियंता मंगेश वैद्य ने दी । जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन भवन में आगामी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सांसद भावना गवली, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे के साथही जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसी प्रकार 27 जुलाई को मालेगांव तहसील के ग्राम जोगलदरी स्थित कालामाथा मंदीर में सुबह 11 बजे उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम होंगा । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष की समयावधि में चलाई गई विविध योजनाओं का प्रस्तुतिकरण कर योजना के लाभार्थियों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी चर्चा करेंगे । पिछले 8 वर्षो की समयावधि में महावितरण की ओर से राज्य की उच्च दबाववाली महावितरण प्रणाली के मार्फत किसानों को विद्युत आपूर्ति, दुर्गम तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को सौभाग्य योजना से विद्युत आपूर्ति, सौर कृषिपम्प द्वारा किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति, महावितरण की नई कृषि नीति, डा. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना, विलासराव देशमुख अभय योजनाओं के साथही विद्युत उपभोक्ता और किसानों के लिए व्यक्तिगत योजना चलाई गई ।
इन योजनाओं का लाभ जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का बड़े पैमाने पर हुआ है । आगामी 26 व 27 जुलाई को दोनों स्थानों पर होनेवाले कार्यक्रमाें मंे विद्युत उपभोक्ताओं से उपस्थित रहने का आव्हान महावितरण के अधीक्षक अभियंता मंगेश वैद्य ने किया है ।
Created On :   23 July 2022 4:49 PM IST