कीड़ी की दवा खाने से प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पड़े बीमार
डिजिटल डेस्क, बलिया। राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस पर कीड़ी की दवा खाने के बाद प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर के बच्चे बीमार पड़ गये। बच्चों की स्थिति बिगड़ते देख विद्यालय के शिक्षकों ने एम्बुलेंस मंगवाकर आनन फानन में उन्हें पीएचसी कोटवां पहुचाया जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों का उपचार किया गया। राहत की बात ये हैं कि सभी विमार बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं। कृमी दिवस पर स्वास्थ विभाग द्वारा क्षेत्र भर के विद्यालयों के बच्चों को देने के लिये बीआरसी पर कीड़ी की दवा उपलब्ध कराई गई थी। बीआरसी से ही प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर में कीड़ी की दवा भेजी गई थी। मिडडे मिल का खाना खाने के बाद प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर के बच्चों को कृमि की दवा दी गई थी। दवा अभी स्कूल के कुछ ही बच्चे खाये थे कि 5 बच्चों का तबियत खराब होने लगा।
बताया जाता है कि बच्चों के पेट मे दर्द उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया।उनकी तबीयत खराब होते देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को पीएचसी कोटवां पहुचाया जहां बच्चों का इलाज किया गया। बच्चों का इलाज कर रहे पीएचसी कोटवां के चिकित्साधिकारी ने बताया कि दवा की गर्मी से बच्चों को दर्द व उल्टी लगी होगी। उन्हें एंटीबायोटिक , पैरासिटामोल व एंटीएलर्जिक दवा दी गई। सभी बच्चे स्वस्थ है उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। उधर कीड़ी की दवा खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर से शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया। सभी एक दूसरे से मोबाइल फोन पर बच्चों का कुशलक्षेम पूछते नजर आये।
Created On :   21 July 2022 5:23 PM IST