फुटकर सब्जी व्यापारियों को नगर परिषद द्वारा जेल रोड पर जमीन देने की तैयारी

Preparing to give land on jail road to retail vegetable traders by city council
फुटकर सब्जी व्यापारियों को नगर परिषद द्वारा जेल रोड पर जमीन देने की तैयारी
शहडोल फुटकर सब्जी व्यापारियों को नगर परिषद द्वारा जेल रोड पर जमीन देने की तैयारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग पर सब्जी मंडी व बुधवारी बजारी में रेलवे की जमीन पर सब्जी की दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारी शुक्रवार को समस्या लेकर नगर परिषद बुढ़ार कार्यालय पहुंचे। सब्जी दुकान चलाने के लिए जगह की मांग की। फुटकर सब्जी व्यापारियों की मांग पर नगर परिषद बुढ़ार के जनप्रतिनिधि, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि जेल (रुंगटा) रोड पर जगह चिन्हित कर नगर परिषद को स्थानांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।

चिन्हित जगह नगर परिषद को ट्रांसफर होने के बाद उसे सब्जी व्यापारियों को आबंटित किया जाएगा। इस बीच फुटकर व्यापारियों ने मांग रखी कि सब्जी के लिए चिन्हित जगह पर थोक व्यापारियों को भी भेजा जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी दुकान इसलिए नहीं चलेगी क्योंकि यहां पर थोक व्यापारी फुटकर में भी सब्जी का विक्रय करते हैं। बतादें कि बुढ़ार रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग पर सब्जी मंडी व बुधवारी बाजार में डेढ़ सौ से ज्यादा फुटकर सब्जी दुकानें लगती है। रेलवे की जमीन पर संचालित दुकानों को रेलवे प्रशासन द्वारा 8 फरवरी को विस्थापित किया गया। शुक्रवार को आरपीएफ की मौजूदगी में दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमीन समतल किया गया। इधर, दुकान टूटने के बाद से व्यापारी परेशान हैं। सब्जी की छोटी दुकान चलाने के लिए एक टुकड़ी जगह की मांग कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को कुछ सब्जी दुकानदारों ने छीरहा तालाब के समीप कुछ घंटों के लिए दुकानें लगाई।

रोजी-रोटी का संकट

रेलवे की जमीन पर संचालित दुकानें विस्थापित होने से सब्जी बेचकर जीविकोपार्जन करने वाले सैकड़ों दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। शुक्रवार को रेलवे की कार्रवाई के बाद सब्जी स्थल वीरान हो गया। सिंधी बाजार भी खाली हो गया।

यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई

आरपीएफ निरीक्षक यम लाल यादव ने बताया कि बुढ़ार रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके थे कि स्टेशन पहुंच मार्ग पर सब्जी दुकान लगने से भीड़ के कारण उनकी ट्रेन छूट जाती है। यात्रियों की इसी शिकायत के बाद रेलवे प्रबंधन द्वारा जमीन खाली करवाई गई। अब आगे बुधवारी बाजार, स्टेशन पहुंच मार्ग में सब्जी दुकान लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

परिषद की नैतिक जिम्मेदारी

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष भानू दीक्षित ने कहा फुटकर सब्जी व्यापारियों की समस्या का समय रहते समाधान नगर परिषद की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों को समय रहते आगे आकर कार्रवाई करनी चाहिए। रोजी रोजगार को संरक्षण के लिए त्वरित कदम उठाकर सब्जी स्थल का चयन करना चाहिए,  ताकि सब्जी के कारोबार पर असर नहीं पड़े।

जनप्रतिनिधियों के नहीं आने से दुखी

सब्जी व्यापारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन जब उनकी दुकान हटाने की कार्रवाई कर रहा था, तब एक भी जनप्रतिनिधि सामने नहीं आए। उनकी मांग नहीं रखी। यह भी नहीं कहा कि एक सप्ताह जमीन आबंटित होने तक यहीं दुकान चलाने दिया जाए। फुटकर सब्जी व्यापारियों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के इस रवैये से उन्हे दुख पहुंचा है।

शीघ्र होगा जमीन का आवंटन

सब्जी व्यापारियों की समस्या पर बैठक में निर्णय लिया गया कि जेल (रुंगटा) रोड पर जगह चिन्हित दुकानों के संचालन की व्यवस्था की जाए। इसके लिए जमीन नगर परिषद को ट्रांसफर करवाने की प्रक्रिया चलेगी। जमीन आते ही दुकानदारों को आबंटित किया जाएगा।
शालिनी सरावगी अध्यक्ष नगर परिषद बुढ़ार
 

Created On :   11 Feb 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story